Fans Taunt Jemimah Rodrigues Instagram Post WPL 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, अपने खेल के साथ-साथ वह अपनी सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से भी चर्चा में आ जाती हैं। फैंस जेमिमा रोड्रिग्स की खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थकते हैं लेकिन कई बार उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ जाता है। कुछ ऐसा ही इस बार देखने को मिला है।
दरअसल जेमिमा रोड्रिग्स ने शुक्रवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उनके साथ दो अन्य खिलाड़ी श्रेयांका पाटिल और अरुंधति रेड्डी नजर आ रही हैं। तीनों क्रिकेटर्स काफी चिल मूड में नजर आ रही हैं। वहीं महिला क्रिकेटर्स को चिल करता देख शायद फैन को पसंद नहीं आया। फैन ने इस पोस्ट पर महिला प्रीमियर लीग की हार पर तंज कसते हुए कमेंट किया है। आपको दिखाते हैं पोस्ट और फैन का कमेंट
फैन ने महिला क्रिकेटर्स की तस्वीर पर निकाली भड़ास
शुक्रवार शाम जेमिमा रोड्रिग्स ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने महिला क्रिकेटर्स श्रेयांका पाटिल और अरुंधति रेड्डी को भी टैग किया है। पोस्ट की गई तस्वीर में श्रेयांका पाटिल और अरुंधति रेड्डी सोफे पर बैठी हुई हैं और जेमिमा रोड्रिग्स उनकी गोद में लेटी हुई हैं। तीनों ही खिलाड़ी काफी मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं, फैंस भी उनकी इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
वहीं एक फैन महिला क्रिकेटर्स की इस तस्वीर को देख भड़क गया, जिसके चलते फैन ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि डब्ल्यूपीएल फाइनल हारकर नींद अच्छी आ रही है।

आपको बता दें कि फैन का यह तंज महिला प्रीमियर लीग की हार पर था। महिला प्रीमियर लीग मे जेमिमा रोड्रिग्स दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रही थीं और वह उपकप्तान की भूमिका में थीं। दिल्ली कैपिटल्स को लगातार तीसरी बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा और टाइटल को मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किया।