Jemimah Rodrigues impact fielder of the series: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में अपना परचम लहरा दिया है। उन्होंने पहले टी20 और अब वन डे सरीज अपने नाम कर इंग्लैंड को उन्हीं के घर में करारी मात दी है। चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेले गए तीसरे वन डे मुकाबले में जीत के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम का इंग्लैंड टूर भी खत्म हो गया। सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा, चाहे वो बैटिंग हो, बॉलिंग हो या फिर फील्डिंग। टीम की हर तरह से सराहना होनी चाहिए।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने 'एक्स' पर एक वीडियो अपलोड किया है। उस वीडियों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ फील्डिंग कोच मुनीष बाली और दूसरे सपोर्टिंग स्टाफ ड्रेसिंग रूम में दिख रहे हैं। इस वीडियो में एक टीवी स्क्रीन पर मैच की कुछ तस्वीरें दिखाई जा रही हैं। प्रैक्टिस सेशन के साथ-साथ मैच के दौरान हुई अच्छी फील्डिंग के लिए बाली लड़कियों की तारीफ करते नजर आए। वे बारी-बारी से टीवी स्क्रीन पर फोटो दिखा कर बेस्ट फील्डिंग और कैचिंग की बात कर रहे। उस वीडियों को देखकर ऐसा लग रहा जैसे सभी को बेस्ट फील्डर की तलाश है। बाद में सभी लोग मैदान की तरफ जाते दिख रहे हैं जहां पहले से ही कप्तान हरमनप्रीत कौर एक गिटार के साथ मौजूद थीं। फील्डिंग कोच बाली ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में बेस्ट फील्डिंग के लिए जेमिमाह रॉड्रिग्स का नाम अनाउंस किया। कप्तान हरमन ने रॉड्रिग्स को उन्हीं का गिटार पकड़ा दिया। साथ ही एक मेडल भी दिया। इस पर रॉड्रिग्स ने कहा, 'ये मेरा ही गिटार है।'जेमिमा रॉड्रिग्स को मिला इंपैक्ट फील्डर मेडलइस वीडियो के अंत में रॉड्रिग्स ने कहा,"मेरी इच्छा है कि हमने जो यहां शुरू किया, आगे जाएं और दुनिया भर में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बेस्ट फील्डिंग करने वाली टीम के रूप में जाना जाए।"बात सीरीज की करें तो T20I में 3-2 की जीत के बाद भारतीय महिलाओं ने वनडे सीरीज भी जीत ली। भारतीय टीम ने वनडे सीरीज की शुरुआत चार विकेट की जीत के साथ की थी। हालांकि दूसरे मैच में इन्हें आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद सीरीज का फैसला तीसरे मैच में हुआ। भारत ने इस मैच को 13 रन से जीता।