India Women Team T20 and ODI series win in England: इंग्लैंड दौरे पर भारतीय मेंस टीम के साथ-साथ महिला टीम भी थी। जहां पुरुष टीम शुभमन गिल एंड कंपनी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, वहीं हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में महिला टीम ने व्हाइट बॉल फॉर्मेट में सीरीज खेलीं। इंडिया विमेंस का इंग्लैंड टूर 22 जुलाई को समाप्त हो गया और उन्होंने चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेले गए तीसरे मैच को जीतकर वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया। इससे पहले पांच मैचों की टी20 सीरीज भी भारत के नाम रही थी और इंग्लैंड को 3-2 से हराया था।कैसा रहा टी20 और वनडे सीरीज के मुकाबलों का नतीजा भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत जबरदस्त की थी। इंग्लैंड को पहले दो मैचों में टीम ने क्रमशः 97 और 24 रन से हराया था लेकिन फिर तीसरे मैच में 5 रन से हार का सामना किया था। हालांकि, चौथे मैच में हरमनप्रीत कौर की टीम वापसी करने में कामयाब रही और 6 विकेट से मुकाबले को अपने नाम करते हुए सीरीज में अजेय बढ़त बना ली। इंग्लैंड ने पांचवें मैच को 5 विकेट से अपने नाम किया लेकिन इसके बावजूद सीरीज भारत ने 3-2 से जीती।अगर वनडे मुकाबलों की बात करें तो इंडिया की टीम ने पहला मैच 4 विकेट से जीता था लेकिन फिर इंग्लैंड ने वापसी की और 8 विकेट से बड़ी जीत के साथ सीरीज को निर्णायक मैच में पहुंचा दिया। तीसरे व अंतिम मैच में भारतीय टीम ने 13 रन से जीत दर्ज की और सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा जमा लिया। इस तरह महिला टीम ने पांचवीं बार एक विदेशी दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज जीतने का कारनामा किया, जबकि इंग्लैंड में पहली बार ऐसा करने में कामयाबी हासिल की। इस तरह यह दौरा महिला टीम के लिए यादगार बन गया। आइए जानते हैं कि किन दौरों पर भारतीय महिला टीम ने विदेश में एक साथ जीती वनडे और टी20 सीरीज: दक्षिण अफ्रीका दौरा 2018 (वनडे 2-1, टी20 3-1)श्रीलंका दौरा 2018 (वनडे 2-1, टी20 4-0)वेस्टइंडीज दौरा 2019 (वनडे 2-1, टी20 5-0)श्रीलंका दौरा 2022 (वनडे 3-0, टी20 2-1)इंग्लैंड दौरा 2025 (वनडे 2-1, टी20 3-2)