Youngest to score T20 fifty: टी20 क्रिकेट को हमेशा से ही युवाओं का खेल माना गया है लेकिन इसमें कुछ अनुभवी खिलाड़ियों ने भी अपनी छाप छोड़ी। हालांकि, आज भी नए-नए खिलाड़ी इस फॉर्मेट में अपनी दस्तक दे रहे हैं और छोटी सी ही उम्र में अपनी छाप छोड़ने में कामयाबी भी हासिल कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही नजारा हमें कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के पहले मैच में देखने को मिला, जिसमें वेस्टइंडीज के लिए अंडर-19 स्तर पर खेल चुके बल्लेबाज ज्वेल एंड्रू ने जोरदार बल्लेबाजी की और एक बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। इस युवा खिलाड़ी ने अपनी पारी के दम पर एक खास लिस्ट में भी जगह बना ली, जिसमें कुछ जबरदस्त नाम शामिल हैं।
ज्वेल एंड्रू ने निकोलस पूरन को छोड़ा पीछे
दाएं हाथ के बल्लेबाज ज्वेल एंड्रू ने सीपीएल के मौजूदा सीजन के पहले मैच से अपने टी20 करियर का आगाज किया और उन्होंने डेब्यू में ही खास पारी खेली। ज्वेल ने 30 गेंद पर 50 रन बनाए और नाबाद रहे। उनकी पारी में सात चौके और एक बेहतरीन छक्का भी शामिल रहा। अपनी इस पारी की बदौलत ज्वेल ने अब निकोलस पूरन को सबसे कम उम्र में प्रमुख टी20 लीग में अर्धशतक बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया है और खुद दूसरे स्थान पर आ गए हैं। ज्वेल ने 17 साल 266 दिन की उम्र में अपना पहला टी20 अर्धशतक जमाया, जबकि पूरन ने साल 2013 में त्रिनिदाद एंड टोबैगो रेड स्टील के लिए खेलते हुए 17 साल 302 दिन की उम्र में अपनी पहली टी20 फिफ्टी जड़ी थी।
वहीं, अगर सबसे कम उम्र में टी20 अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज की बात की जाए तो वो कोई और नहीं बल्कि रियान पराग हैं। रियान ने साल 2019 में राजस्थान रॉयल्स के लिए अपने डेब्यू सीजन में इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया था। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 49 गेंद पर 50 रन की पारी खेली थी और तब उनकी उम्र 17 साल 175 दिन थी।
अगर मुकाबले की बात की जाए तो एंड्रू ज्वेल की टीम जीत दर्ज करने में कामयाब नहीं हो पाई और उसे अंतिम गेंद पर 1 विकेट से हार झेलनी पड़ी। पहले खेलते हुए एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स ने 163/4 का स्कोर बनाया था, जवाब में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने 164/9 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज कर ली।