Antigua and Barbuda Falcons vs St Kitts and Nevis Patriots CPL 2024: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में मेंस टूर्नामेंट का आगाज शुक्रवार (30 अगस्त) से हो गया और पहला ही मैच बेहद रोमांचक रहा। सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने पहले ही मैच में एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स को अंतिम गेंद पर 1 विकेट से हराकर जीत के साथ आगाज किया। पहले खेलते हुए बारबुडा फाल्कन्स ने 20 ओवर में 163/4 का स्कोर बनाया, जवाब में नेविस पैट्रियट्स ने पूरे ओवर खेलकर 164/9 का स्कोर बनाया। सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के काइल मेयर्स (24 गेंद पर 39) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बारबुडा फाल्कन्स की शुरुआत खास नहीं रही और ओपनर टेडी बिशप 1 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। फखर जमान ने कुछ अच्छे शॉट खेले और पांच चौके व दो छक्के की मदद से 32 गेंद पर 43 रन की पारी खेली। कोफी जेम्स ने 22 और सैम बिलिंग्स ने 18 रन का योगदान दिया। इसके बाद, 17 वर्षीय बल्लेबाज ज्वेल एंड्रू की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली, जिन्होंने फेबियन एलन के साथ मिलकर स्कोर को 163 तक पहुंचाया। ज्वेल ने 30 गेंद पर सात चौके और एक छक्के की बदौलत नाबाद 50 रन बनाए। वहीं, फेबियन ने 17 गेंद पर 24 रन की नाबाद पारी खेली। सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की तरफ से चार गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को मिली रोमांचक जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को कप्तान आंद्रे फ्लेचर ने तेज शुरुआत दिलाने का प्रयास किया लेकिन फिर 16 गेंद पर 25 रन बनाकर आउट हो गए। एविन लुईस ने 24 गेंद का सामना किया और एक चौके व तीन छक्के जड़ते हुए 29 रन बनाए। ट्रिस्टन स्टब्स सिर्फ 2 रन बना पाए, जबकि ओडियन स्मिथ के बल्ले से 27 रन आए। काइल मेयर्स ने अच्छी बल्लेबाजी की और 24 गेंद पर 39 रन की पारी खेली। हालांकि, कुछ विकेट गिरने और कसी हुई गेंदबाजी के कारण मामला आखिरी ओवर में पहुंच गया, जिसमें जीत के लिए 7 रन चाहिए और 3 विकेट शेष थे। पहली चार गेंद पर 4 रन आए और 2 विकेट भी गिरे लेकिन एनरिक नॉर्खिया (4*) ने अपनी टीम को जीत दिला दी। एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स की तरफ से शमार स्प्रिंगर ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।