वर्तमान में भारतीय राज्यों के बीच खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी के एक मैच में फैंस को तब मायूस लौटना पड़ा जब वे अपने हीरो महेंद्र सिंह धोनी को खेलते देखने के लिए मीलों का सफ़र तय करने के बाद वेस्ट बंगाल के कल्याणी तक पहुंचे और उनको टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की बल्लेबाजी का नज़ारा देखने को नहीं मिला। आपको बता दें कि मंगलवार को वेस्ट बंगाल में खेले गए इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी को देखने के लिए लगभग 3,000 समर्थक पहुंचे थे जहां वह टीम इंडिया के पूर्व कप्तान को बल्लेबाजी करते नहीं देख सके और साथ ही इस मैच को झारखंड ने 7 विकेट से जीत लिया। यह भी पढ़िए: मार्टिन गप्टिल के रिकॉर्ड 180 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेटों से हराया झारखंड की इस जीत में इशांत जग्गी और सौरभ तिवारी का सबसे बड़ा योगदान रहा जिन्होंने अपने बीच चौथे विकेट के लिए 214 रनों की शानदार अविजित साझेदारी निभाई और अपनी टीम को आसान जीत दिला दी। बल्लेबाज़ सौरभ तिवारी ने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बात करते हुए बताया "यह सब बातें एक खेला का हिस्सा होती हैं, मेरा मतलब है कि ये सभी बातें हर खेल के दौरान घटित होती हैं, इस पर ज्यादा हल्ला करने की ज़रुरत नहीं होती, एक खिलाड़ी होने के साथ-साथ हमें इन परिस्थितियों में ढलना आना चाहिए, मैं इसको अलग अंदाज़ से नहीं निहारूंगा" इसके बाद उन्होंने कहा "अगर इमानदारी से कहूं तो माही भाई ने यहां कभी क्रिकेट नहीं खेला है, इसलिए वहां के सभी फैंस उनको खेलते देखना चाहते थे, मैं उन लोगों के साथ काफी मस्ती कर रहा था और मैं चाहता था कि वे सभी और जोर-जोर से चिल्लाएं, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी मैच समाप्त होने के बाद ही मैदान के बीच पहंचे जहां उन्होंने विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाया, यही कारण है कि फैंस को एमएस धोनी को देखने का इंतज़ार काफी बेसबरी से हो रहा था" आपको बता दें कि यह मैच कोलकाता के कल्याणी में खेला गया था, जिसमे एमएस धोनी वाली झारखण्ड की टीम ने सर्विसिस टीम को 7 विकटों से पराजित किया था।