झाई रिचर्डसन पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट सीरीज के समय रेस्ट पर होंगे

रिचर्डसन को एशेज सीरीज में खेलने का मौका मिला था
रिचर्डसन को एशेज सीरीज में खेलने का मौका मिला था

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के तेज गेंदबाज झाई रिचर्डसन (Jhye Richardson) को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ समाप्त हुई एशेज सीरीज में खेलने का मौका मिला था। जोश हेजलवुड (Josh Hazalewood) की जगह रिचर्डसन को खेलने का अवसर मिला था। हालांकि अब उनको पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ सीरीज में बाहर रहना होगा। उनकी चोटों के इतिहास को देखते हुए रेस्ट देने का निर्णय लिया गया है।

ESPN के अनुसार रिचर्डसन को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रेस्ट देने का निर्णय लिया है। बोर्ड ने उनके साथ इस मामले पर बातचीत की है। इस गेंदबाज ने कहा कि ये बातचीत हमेशा सकारात्मक रही है, कभी भी कोई नकारात्मक शब्द नहीं कहा गया है। यह सुनिश्चित कर रहा है कि हम अगले 10 वर्षों तक खेलने के लिए सबसे अच्छी जगह पर हैं। शरीर 100 फीसदी सही आगे बढ़ रहा है।

रिचर्डसन ने कहा कि उपमहाद्वीप में टेस्ट सीरीज खेलना उत्साहित करने वाला है लेकिन मेरा ध्यान अब श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज पर है क्योंकि इस साल एक और टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम मार्च में पाकिस्तान दौरे पर आ रही है। इस दौरान कंगारू वहां तीन टेस्ट मैचों के अलावा तीन एकदिवसीय मुकाबले और एक टी20 मैच खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी सालों के बाद पाकिस्तान का दौरा करने के लिए आ रही है।

Australia v England - 5th Test: Day 3
Australia v England - 5th Test: Day 3

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में धाकड़ प्रदर्शन किया है। एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 4-0 से जीत दर्ज की है। इंग्लैंड की टीम को हर विभाग में मेजबान टीम ने आउटप्ले कर दिया। ऐसे में कहा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम जबरदस्त फॉर्म में चल रही है। पाकिस्तान की टीम के लिए घरेलू मैदानों पर खेलने का लाभ जरुर रहेगा। ऐसे में कहा जा सकता है कि पाकिस्तान में ऑस्ट्रेलिया का खेल देखना दिलचस्प रहने वाला है।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications