न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशम (Jimmy Neesham) लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में अपनी टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हुए हैं। हालांकि, वह अपनी काबिलियत को इंडियन प्रीमियर लीग में सिद्ध नहीं कर सके हैं। इस बीच एक फैन ने आईपीएल में उनकी असफलता को लेकर सवाल किया, जिसका उन्होंने मजेदार जवाब दिया है।
नीशम ट्विटर पर अपनी अनूठी प्रतिक्रियाओं के लिए जाने जाते हैं। वह अक्सर ट्विटर पर मजेदार पोस्ट करते रहते हैं और अपने फैंस के सवालों पर भी अपनी राय देते रहते हैं। इस बीच एक ट्विटर यूजर ने नीशम से सवाल किया की आप आईपीएल में वैसा प्रदर्शन क्यों नहीं करते जैसा आप अंतरराष्ट्रीय खेलों में करते हैं?
इस पर नीशम ने जवाब में लिखा, 'अगर मैं साल में एक मैच खेलता तो शायद मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता।'
नीशम ने अपने इस जवाब से संकेत दिए कि आईपीएल जैसे बड़े मंच पर उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं, जिस कारण से वह भारत की प्रतिष्ठित लीग में अपनी छाप नहीं छोड़ सके हैं। उनका यह ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है।
हालांकि, अपने इस ट्वीट के कुछ समय बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया और स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उनका मकसद किसी को ट्रोल करने का या किसी फ्रेंचाइजी की ओर उंगली उठाने के लिए नहीं था।
उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'यह ट्वीट किसी को ट्रोल करने के लिए नहीं है। खेल में हर कोई जानता है कि निरंतरता महत्वपूर्ण होती है। यह कभी-कभी परिस्थिति ऐसी होती है कि आपको मौका नहीं मिलता। इसमें किसी की गलती नहीं होती है।'
कीवी खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 की नीलामी में 1.50 करोड़ रुपये में साइन किया था। हालांकि, उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। इससे पहले आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस की ओर से उन्होंने सिर्फ तीन मैच खेले थे। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अब तक सिर्फ 12 मैच ही खेले हैं।