भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लिए खेल चुके ऑलराउंडर खिलाड़ी परवेज रसूल (Parvez Rasool) पर चोरी करने का आरोप लगा है। जम्मू एंड कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) ने परवेज रसूल पर पिच रोलर चुराने का आरोप लगाया है और कहा है कि वो जल्द से जल्द रोलर को वापस कर दें नहीं तो उन्हें कानूनी कार्रवाई का भी सामना करना पड़ेगा।
जेकेसीए ने इस मामले में परवेज रसूल को नोटिस भेजा है और पिच रोलर लौटाने की मांग की है। उन्होंने कहा,
आपके पास जेकेसीए की मशीन है। इससे पहले हम आपके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई करें या पुलिस को बुलाएं आपको आदेश दिया जाता है कि आपसी रिलेशनशिप को खराब ना करते हुए एक हफ्ते के अंदर सामान लौटा दें। अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर जेकेसीए आपके खिलाफ कड़ा एक्शन लेगी।
परवेज रसूल ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर दी प्रतिक्रिया
वहीं जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के इन आरोपों को परवेज रसूल ने पूरी तरह से नकार दिया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में उन्होंने कहा,
क्या एक इंटरनेशनल क्रिकेटर के साथ इसी तरह का बर्ताव किया जाता है जिसने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट की सेवा में अपना पूरा तन-मन लगा दिया।
जेकेसीए को चलाने के लिए बीसीसीआई की तरफ से अप्वाइंट किए गए तीन सदस्यों में से एक अनिल गुप्ता ने इस मामले को लेकर स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने कहा कि परवेज रसूल को इसलिए नोटिस मिला है क्योंकि उनका नाम उनके डिस्ट्रिक की वजह से जेकेसीए के रजिस्टर में था। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उन्होंने बताया,
हमने ना केवल परवेज रसूल बल्कि सभी डिस्ट्रिक एसोसिएशन्स को लेटर लिखा है जो जेकेसीए का सामान श्रीनगर से लेकर गए हैं। ये मशीनरी बिना किसी बाउचर के सभी डिस्ट्रिक एसोसिएशन्स को दी गई थीं। इसी वजह से जिन जिलों की मेल आईडी हमारे पास नहीं थी हमने वहां पर उस शख्स को मेल किया जिसका नाम हमारे यहां रजिस्टर्ड था। परवेज रसूल इसी बात से नाराज हो गए कि उन्हें मेल क्यों किया गया।