T20I में 64 वर्षीय खिलाड़ी ने किया डेब्यू, बनाया बड़ा रिकॉर्ड; जानें कौन हैं ये क्रिकेटर? 

Joanna Child, T20 International Cricket, International Cricket, Portugal Women Cricket Team
पुर्तगाल महिला क्रिकेट टीम (Photo Credit_insta-europeancricket)

Who is Joanna Child: क्रिकेट एक बहुत ही खूबसूरत खेल है। यहां पर किसी प्लेयर के खेलने की कोई उम्र नहीं होती है। कोई 16-17 साल में इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू कर जाता है। तो कोई 60 साल के बाद यानी अपने दादा-दादी बनने की उम्र में डेब्यू करता है। ये बड़ा अनोखा खेल है। जहां पुरुष ही नहीं बल्कि महिला क्रिकेटर भी अपने 60 से पार की उम्र में भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेला करती हैं। जिसमें एक नाम और जुड़ गया है।

Ad

पुर्तगाल महिला क्रिकेट टीम की जोआना चाइल्ड ने किया 64 साल की उम्र में डेब्यू

जी हां... ये क्रिकेटर पुर्तगाल की जोआना चाइल्ड है। पुर्तगाल को वैसे तो फुटबॉल के लिए खास पहचाना जाता है। लेकिन अब तो पुर्तगाल को क्रिकेट में भी एक खास पहचान मिल गई है। क्योंकि यहां की महिला क्रिकेट टीम में 64 साल की उम्र में जोआना चाइल्ड नाम की खिलाड़ी ने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया है। इसके साथ ही वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाली दूसरी सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बन गई हैं।

Ad

यूरोपीयन क्रिकेट गलियारों में अल्बर्गारिया में पुर्तगाल और नॉर्वे की महिला क्रिकेट टीम के बीच एक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज खेली गई। इस सीरीज में पुर्तगाल महिला क्रिकेट टीम में सफेद बालों के साथ चेहरे पर झुर्रियां लेकिन मजबूत हौसलों के साथ जोआना चाइल्ड ने 7 अप्रैल के दिन 64 साल की उम्र में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा। इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम एक असाधारण उपबल्धि दर्ज कर ली। जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरी सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू करने वाली खिलाड़ी बन गईं।

कौन है जोआना चाइल्ड?

पुर्तगाल महिला क्रिकेट टीम ने नार्वे महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली। इस सीरीज में जोआना चाइल्ड को पुर्तगाल ने तीनों ही मैच में खेलने का मौका दिया। उन्होंने 64 साल और 184 दिन की उम्र में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का डेब्यू किया। इन 3 मैच में मध्यम गति की तेज गेंदबाज जोआना चाइल्ड ने सिर्फ 4 गेंद डाली, जिसमें उन्होंने 11 रन खर्च किए। उन्हें कोई विकेट नहीं मिल सका। लेकिन इस उम्र में डेब्यू करने का खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वो अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू करने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गईं।

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications