सुपर किंग्स को एक और मुकाबले में मिली शानदार जीत को लेकर फाफ डू प्लेसी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

जोबर्ग सुपर किंग्स ने हासिल की जीत (Photo Credit - SA20)
जोबर्ग सुपर किंग्स ने हासिल की जीत (Photo Credit - SA20)

जोबर्ग सुपर किंग्स की टीम ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को हराकर साउथ अफ्रीका टी20 लीग (SA20) में अपनी दूसरी जीत हासिल की। अपनी टीम को मिली इस जीत से कप्तान फाफ डू प्लेसी काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि इतना रोमांचक मुकाबला खेलकर मजा आया। इसके अलावा उन्होंने बड़ी संख्या में आने के लिए क्राउड को भी धन्यवाद कहा।

साउथ अफ्रीका टी20 लीग के 11वें मुकाबले में जोबर्ग सुपर किंग्स ने प्रिटोरिया कैपिटल्स को 6 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए जोबर्ग सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। जवाब में प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम 20 ओवरों में 162 रन ही बना सकी। ल्युइस डी प्लोय को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

खिलाड़ियों के कॉन्फिडेंस के लिए ये जीत जरूरी थी - फाफ डू प्लेसी

फाफ डू प्लेसी के मुताबिक इस तरह की विकेट पर इतने रन काफी थे। मैच के बाद कप्तान ने कहा,

ये मुकाबला खेलकर मजा आया। हम या तो बुरी तरह हार रहे हैं या फिर काफी रोमांचक मैच होता है। आज काफी अच्छा खेल टीम ने दिखाया। मुझे लगा था कि 170 रन इस पिच पर एक पार स्कोर है। हमें पता था कि शाम को विकेट अच्छा खेलती है। हमें इस जीत की जरूरत थी ताकि खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ सके। मैदान में काफी संख्या में लोग मैच देखने आए और इससे मुझे इंटरनेशनल मुकाबलों की याद आ गई। सबका शुक्रिया, ये काफी शानदार था।

आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर किंग्स के लिए रीजा हेंड्रिक्स ने 50 गेंद पर 45 रनों की धीमी पारी खेली और कप्तान डू प्लेसी ने 16 गेंद पर 27 रन बनाए। इसके बावजूद सुपर किंग्स की टीम ज्यादा बड़े स्कोर तक पहुंचती हुई नहीं दिख रही थी। हालांकि ल्युइस डी प्लोय ने अपनी धुआंधार पारी से पूरे मैच का पासा ही पलट दिया। उन्होंने सिर्फ 40 गेंद पर 7 चौके और 5 छक्के की मदद से 75 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। इसके अलावा आरोन फंगिसो ने चार विकेट भी चटकाए।

Quick Links