Joe Burns Century: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के क्वालीफायर के लिए इटली अपना कदम आगे बढ़ा चुकी है। रविवार को इटली ने रोमानिया के खिलाफ फाइनल में दमदार प्रदर्शन करते हुए 160 रन से बड़ी जीत अर्जित की। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और अब इटली के लिए खेलने वाले जो बर्न्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 108 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। बर्न्स ने अपने इस शतक के दमपर खास उपलब्धि हासिल कर ली है और वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो देशों के लिए शतक लगाने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं।
जो बर्न्स दो देशों के लिए शतक लगा चुके खिलाड़ियों के क्लब का बने हिस्सा
रोमानिया के खिलाफ मुकाबले में जो बर्न्स का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने 55 गेंदों पर 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद शतकीय पारी खेली। बर्न्स का यह इंटरनेशनल क्रिकेट में पांचवां शतक था। इससे पहले वह ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए टेस्ट फॉर्मेट में 4 शतक लगा चुके हैं और अब उन्होंने इटली के लिए भी शतक बना दिया है।
बर्न्स से पहले पांच खिलाड़ी ऐसे रहे हैं, जिन्होंने दो देश के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाए हैं। बर्न्स से पहले केप्लर वेस्ल्स ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों देश के लिए इंटरनेशनल शतक लगाया था। आयरलैंड के एड जॉयस भी आयरिश टीम के अलावा इंग्लैंड के लिए भी खेल चुके हैं। उन्होंने भी दोनों देश के लिए इंटरनेशनल सेंचुरी जड़ी है।
लिस्ट में चौथे नंबर पर मार्क चैपमैन का नंबर आता है, जिन्होंने न्यूजीलैंड के साथ-साथ हांगकांग के लिए भी शतक लगाया है। गैरी बैलेंस क्रिकेट जगत के पांचवें बल्लेबाज हैं। जिन्होंने दो देश के लिए इंटरनेशनल शतक लगाया है। उन्होंने यह कारनामा इंग्लैंड और जिम्बाब्वे की ओर खेलते हुए किया है। लिस्ट में एक बड़ा नाम इंग्लैंड के वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान इयोन मोर्गन का भी है। मोर्गन इंग्लैंड से पहले आयरलैंड के लिए खेल चुके हैं। वह आयरलैंड और इंग्लैंड दोनों देश के लिए शतक लगा चुके हैं।
बता दें कि जो बर्न्स की पारी के दमपर इटली ने रोमानिया के सामने 4 विकेट के नुकसान पर 244 रन का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में रोमानिया की टीम महज 84 रन पर ढेर हो गई और 160 रन से मुकाबला हार गई।