Joe Root Gets Close to Surpass Sachin Tendulkar: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में जो रूट का जबरदस्त फॉर्म नजर आ रहा है। उन्होंने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि क्यों वो मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट के सबसे कामयाब बल्लेबाजों में से एक हैं। मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट में रूट ने अपनी पारी के दौरान एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम दर्ज कर लिया। दरअसल, अब रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं।जो रूट ने जैक्स कैलिस को छोड़ा पीछेमैनचेस्टर टेस्ट से पहले रूट इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर थे और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कैलिस तीसरे पायदान पर काबिज थे। चौथे टेस्ट में 31 रन के आंकड़े को पार करते ही रूट ने कैलिस को पीछे छोड़कर तीसरे नंबर पर कब्जा जमा लिया। कैलिस ने अपने 166 टेस्ट मैचों के करियर में 13289 रन बनाए हैं, जिसमें 45 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर पहले पायदान पर काबिज हैं। उन्होंने 15921 रन बनाए हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं। इस तरह देखा जाए तो रूट सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने से अब ज्यादा दूर नहीं हैं।टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजसचिन तेंदुलकर - 15921 रनरिकी पोंटिंग - 13378 रनजो रूट - 13290* रनजैक्स कैलिस - 13289 रनराहुल द्रविड़ - 13288 रनजो रूट के टेस्ट करियर में आंकड़ेटेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट के आंकड़े देखने लायक हैं। मैनचेस्टर टेस्ट से पहले उन्होंने अपने करियर में खेले, जिसमें रूट ने 50.80 की बेहतरीन औसत से 13259 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 37 शतक और 66 अर्धशतक निकले। वहीं, 262 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा। भारत के खिलाफ हो रही मौजूदा टेस्ट सीरीज में भी रूट के बल्ले से एक शतकीय पारी देखने को मिल चुकी है।