अल जजीरा चैनल द्वारा अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म में भारत और इंग्लैंड के बीच 2016 में हुए चेन्नई टेस्ट के फिक्स होने की बातों पर जो रूट ने जवाब देते हुए आरोपों को ख़ारिज कर दिया है। इंग्लैंड के कप्तान ने कहा कि इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है और हमें पाकिस्तान के खिलाफ अगले टेस्ट पर ध्यान देना है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी उन्हें किसी तरह की चिंता नहीं करने की हिदायत दी है। लॉर्ड्स में पाक के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद रूट ने कहा कि मुझे पता चला कि एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म में चेन्नई टेस्ट में तीन इंग्लिश खिलाड़ियों के फिक्सिंग में लिप्त होने की बात सामने आई है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों को यह बताते हुए कहा है कि कोई चिंताजनक बात नहीं है। मुझे इन आरोपों का पूरजोर तरीके से खंडन करने को कहा गया है क्योंकि यह थोड़ा हास्यास्पद लगता है। आगे इंग्लिश कप्तान ने कहा कि हमें खिलाड़ियों के एक समूह के रूप में अगले सप्ताह के लिए अच्छा करना है और यह मामले आईसीसी पर छोड़ देना चाहिए क्योंकि वही प्रभारी है। मुझे विश्वास है कि इसमें कुछ नहीं है और आईसीसी इसका हाल निकाल लेगी। उनके अलावा इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी कहा है कि ऐसा कुछ नहीं है जिससे इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर शक किया जाए, जो सीमित जानकारी हमें प्राप्त हुई है उसके बारे में इंग्लैंड के खिलाड़ियों से चर्चा की जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि अल जजीरा चैनल समूह ने अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'क्रिकेट मैच फिक्सर्स' में चेन्नई में भारत-इंग्लैंड टेस्ट के एक सेशन में 10 ओवर फिक्स होने की बात कही थी। इसके अलावा रांची में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैच में भी फिक्सिंग की बात दिखाई गई है। सभी आरोप एक स्टिंग ऑपरेशन के आधार पर लगाए गए हैं, इसमें अंडरकवर रिपोर्टर भारत के मैच फिक्सर से बात करने की पुष्टि करते हैं। आईसीसी ने मामले की जांच के लिए अल जजीरा से तथ्य मांगे हैं।