इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) ने टेस्ट क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 10वें पायदान पर आ गए हैं। इस मामले में जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज एलन बॉर्डर का रिकॉर्ड तोड़ा। अब रूट ने उनको एक कदम पीछे छोड़ दिया है और 10वें नंबर पर आ गए हैं, जबकि एलन बॉर्डर 11वें नंबर पर चले गए हैं।
जो रूट की अगर बात करें तो लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड की पहली पारी में वो सिर्फ 10 रन ही बना सके। हालांकि इस दौरान उन्होंने ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जो रूट के अब टेस्ट क्रिकेट में कुल मिलाकर 132 मैचों में 11178 रन हो गए हैं। उनके नाम 30 शतक और 58 अर्धशतक दर्ज हैं। इसके अलावा जो रूट टेस्ट क्रिकेट में पांच दोहरे शतक भी लगा चुके हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑल टाइम प्लेयर्स की लिस्ट में 10वें नंबर पर आ गए हैं।
सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन हैं
टेस्ट क्रिकेट में अगर सबसे ज्यादा रन बनाने की बात करें तो भारत के सचिन तेंदुलकर इस मामले में टॉप पर हैं। उन्होंने अभी तक अपने करियर में कुल 15, 921 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं जिनके नाम 13, 378 रन दर्ज हैं। जैक कैलिस 13, 289 रनों के साथ तीसरे पायदान पर हैं। वहीं भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में कुल मिलाकर 13, 288 रन बनाए थे। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक 12, 472 रनों के साथ इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर हैं।
टॉप-15 में जितने भी बल्लेबाज हैं उनमें जो रूट एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो वर्तमान में खेल रहे हैं। बाकी सारे क्रिकेटर संन्यास ले चुके हैं।