3 बल्लेबाज जिन्होंने वनडे में इंग्लैंड के लिए बनाए हैं सबसे ज्यादा 50+ स्कोर, जो रूट ने रचा इतिहास

Neeraj
India v England - 2nd ODI - Source: Getty
India v England - 2nd ODI - Source: Getty

Most 50+ scored in ODIs for England: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 304 रन बनाए हैं। इंग्लैंड ने सीरीज के पहले मैच में भी पहले बल्लेबाजी ही की थी। दूसरे मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। इंग्लैंड के लिए दो बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए, लेकिन कई अन्य बल्लेबाजों को भी अच्छी शुरुआत मिली। दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने एक बेहतरीन पारी खेली और टीम को इस अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। इसी कड़ी में रूट ने एक बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम की है। एक नजर डालते हैं उन बल्लेबाजों पर जिन्होंने इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक 50+ के स्कोर बनाए हैं।

#3 इयान बेल (39)

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज इयान बेल ने वनडे क्रिकेट में 35 अर्धशतक और चार शतक लगाए हैं। इस तरह उन्होंने इंग्लैंड के लिए इस फॉर्मेट में 39 बार 50+ का स्कोर बनाया है। बेल ने इंग्लैंड के लिए खेले 161 वनडे मैचों की 157 पारियों में लगभग 38 की औसत के साथ 5416 रन बनाए हैं। उनके वनडे करियर का बेस्ट स्कोर 141 रनों का रहा है।

#2 इयोन मोर्गन (55)

इंग्लैंड के सबसे सफल वनडे बल्लेबाज रहे इयोन मोर्गन ने अपने करियर में इंग्लैंड के लिए 55 बार वनडे क्रिकेट में 50+ रनों की पारी खेली है। अब वह इस टीम के लिए वनडे में दूसरे सबसे अधिक 50+ का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हो चुके हैं। मोर्गन ने इंग्लैंड के लिए अपने वनडे करियर में 42 अर्धशतकों के साथ ही 13 शतक भी लगाए हैं। इंग्लैंड के लिए खेलना शुरू करने से पहले वो आयरलैंड के लिए खेला करते थे। उन्होंने आयरलैंड के लिए वनडे क्रिकेट में एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए थे।

#1 जो रूट (56)

इंग्लैंड के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक रूट वनडे में अपने देश के लिए दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। भारत के खिलाफ कटक में खेले गए वनडे मैच में अर्धशतक लगाते ही उन्होंने मोर्गन के बड़े रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। अब वह इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक बार 50+ का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। रूट अब तक इंग्लैंड के लिए 56 बार 50+ का स्कोर बना चुके हैं।

उन्होंने इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में 16 शतक और 40 अर्द्धशतक लगा दिए हैं। वह वनडे में इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 162 वनडे पारियों में 6610 रन बना दिए हैं। इस दौरान उनका औसत 48 के करीब का रहा है।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications