इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जो रूट इस वक्त दुनिया के सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज हैं। आकाश चोपड़ा ने बताया कि किस तरह रूट ने पिछले कुछ समय में ही विराट कोहली के 27 टेस्ट शतकों की बराबरी कर ली है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में जो रूट ने शानदार शतकीय पारी खेली और इसके साथ ही रूट ने टेस्ट क्रिकेट का एक बड़ा कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिया। जो रूट का ये टेस्ट क्रिकेट में 27वां शतक था और इस मामले में उन्होंने विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के नाम भी टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक हैं और रूट भी अब उनके बराबर पहुंच गए हैं। रूट ने केवल 116 गेंदों पर ही शतक जड़ दिया जो उनका टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक है।
जो रूट पिछले डेढ़ साल में 10 शतक लगा चुके हैं
यहां पर ध्यान देने वाली बात ये है कि विराट कोहली ने नवंबर 2019 से ही कोई भी इंटरनेशनल शतक नहीं लगाया है। वहीं दूसरी तरफ स्टीव स्मिथ के बल्ले से भी जनवरी 2021 के बाद कोई शतक नहीं आया है। जबकि जो रूट पिछले डेढ़ साल में 10 शतक लगा चुके हैं। इससे पता चलता है कि इस वक्त वो कितने जबरदस्त फॉर्म में हैं।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकाश चोपड़ा ने जो रूट को लेकर कहा 'जो रूट के 10 हजार टेस्ट रन पूरे हो चुके हैं और वो काफी जबरदस्त फॉर्म में हैं। जब विराट कोहली के 27 शतक थे तो रूट 17 शतक पर थे। अब उनके भी 27 शतक हो गए हैं और उन्होंने 10 हजार टेस्ट रनों का आंकड़ा भी हासिल कर लिया है। फैब 4 के बाकी सारे खिलाड़ी अभी वहीं जमे हैं, उन्होंने तबसे कोई शतक नहीं लगाया है।'