जो रूट ने क्रिस वोक्स और जोस बटलर को लेकर दिया बड़ा बयान

जोस बटलर और क्रिस वोक्स
जोस बटलर और क्रिस वोक्स

पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली जीत के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने बड़ा बयान दिया है। जो रूट ने जोस बटलर और क्रिस वोक्स के बीच हुई शानदार पार्टनरशिप को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जो रूट ने वोक्स और बटलर के बीच हुई साझेदारी की काफी तारीफ की।

Ad

जो रूट ने कहा कि वोक्स और बटलर के बीच हुई पार्टनरशिप काफी जबरदस्त थी। हमें पता था कि कुछ स्पेशल होने वाला है। हमें खुद के ऊप काफी भरोसा था, इसलिए मुझे उनके ऊपर काफी गर्व है।

जो रूट ने जोस बटलर की काफी तारीफ की

जो रूट ने कहा कि जोस बटलर ने जिस तरह की पारी खेली, उससे उनके कैरेक्टर का पता चलता है। उन्होंने स्पिनर्स को अटैक किया जिससे हम आश्वस्त हो गए कि दूसरी नई गेंद का प्रभाव नहीं पड़ेगा। जो रूट अपनी टीम की जीत और खासकर वोक्स और बटलर की बल्लेबाजी से काफी खुश नजर आए।

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने दी प्रतिक्रिया

आपको बता दें कि इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में 3 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड को 277 रन का लक्ष्य पाकिस्तान से मिला था जिसे उन्होंने 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। क्रिस वोक्स ने इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 84 रन की पारी खेली। क्रिस वोक्स और जोस बटलर ने छठे विकेट के लिए 139 रन जोड़े। जोस बटलर 75 रन बनाकर आउट हुए। पहली पारी में पाकिस्तान ने 326 और इंग्लैंड ने 219 रन बनाए थे। पाकिस्तान को बड़ी बढ़त मिली थी और उनकी जीत के अवसर ज्यादा थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

वहीं पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने भी अपनी टीम की हार को लेकर बड़ा बयान दिया है। अजहर अली ने कहा कि अगर एक विकेट और गिरता तो हम मैच जीत सकते थे लेकिन बटलर और वोक्स अटैक करके मैच हमसे दूर ले गए। अजहर अली ने कहा कि अगर हमने इंग्लैंड को 300 से ज्यादा का टार्गेट दिया होता तो मुकाबला हमारे पक्ष में होता।

ये भी पढ़ें: मुथैया मुरलीधरन ने एम एस धोनी की कप्तानी को लेकर दी प्रतिक्रिया

अजहर अली ने कहा कि दूसरी पारी में हम अच्छी पार्टनरशिप भी नहीं कर पाए, जिसकी वजह से 300 से ज्यादा का लक्ष्य हम उन्हें नहीं दे पाए। यही हमारे हार की मुख्य वजह रही।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications