इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) टी-20 क्रिकेट खेलकर 2023 में होने वाले 50 ओवर वाले वर्ल्ड कप की तैयारी करने जा रहे हैं। इंग्लैंड के इस शानदार बल्लेबाज ने पिछले कुछ सालों से ज्यादा टी-20 क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन अब वो इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के पहले सीजन में दुबई कैपिटल्स (Dubai Capitals) के लिए टी-20 क्रिकेट खेलने जा रहे हैं।
इंटरनेशनल लीग टी20 का पहला सीजन 13 जनवरी से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट 12 फरवरी तक चलेगा।
इंटरनेशनल लीग टी20 के बारे में बात करते हुए जो रूट ने कहा कि यह मेरे लिए काफी मजेदार है। मैंने पिछले कुछ सालों में बहुत ज्यादा टी-20 क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन एक क्रिकेटर के तौर पर मेरा अब तक का अनुभव मुझे इस फॉर्मेट में भी मदद करेगा। मुझे उम्मीद है कि मैं वहां जाकर अपनी टीम के लिए कुछ बड़े स्कोर कर सकता हूं और मैच जिता सकता हूं।
इंग्लैंड के इस दिग्गज बल्लेबाज को लगता है कि इंटरनेशनल लीग टी20 में क्रिकेट खेलने से उन्हें इस साल भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी करने में मदद मिलेगी।
दुबई कैपिटल्स के प्रेस रिलीज के अनुसार इसके बारे में बात करते हुए जो रूट ने कहा कि मुझे अब वनडे फॉर्मेट में क्रिकेट खेलने का काफी अनुभव है। अब मुझे अच्छे से समझ आता है कि वनडे क्रिकेट कैसे खेलना है। मैं सच में अपने व्हाइट बॉल क्रिकेट को और भी बेहतर करना चाहता हूं, और अगर कोई चीज है, जो मेरे 50 ओवर वाले गेम को और अच्छा बना सकती है तो वो ज्यादा से ज्यादा टी20 क्रिकेट खेलने और मुझे उन कंडीशन में खेलने से आएगी, जिनमें मैं अभी तक अपने करियर में ज्यादा नहीं खेला हूं।
राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल खेलेंगे जो रूट
जो रूट इस साल आईपीएल में भी खेलते हुए नजर आएंगे। आईपीएल ऑक्शन 2023 के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने जो रूट को 1 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया है।