इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने जेम्स एंडरसन (James Anderson) और स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जो रूट ने कहा है कि इंग्लैंड के टेस्ट टीम में अभी भी रूट और एंडरसन का फ्यूचर है। एंडरसन और ब्रॉड दोनों को ही वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है।
दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से ड्रॉप कर दिया गया। इन दोनों ही खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं दी गई और कई नए प्लेयर्स को शामिल किया गया। एशेज सीरीज में जो टीम खेली थी उसमें कई बड़े बदलाव किए गए। एशेज सीरीज में जो टीम खेली थी उसमें छह और बड़े बदलाव किए गए। डेविड मलान, डॉम बेस, सैम बिलिंग्स, रोरी बर्न्स, जोस बटलर और हसीब हमीद को भी टीम में जगह नहीं मिली।
ब्रॉड और एंडरसन को लेकर रूट का बयान
वहीं जो रूट ने कहा है कि दोनों प्लेयर्स को अगर प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है तो इसका मतलब ये नहीं कि उनका सफर अब समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा,
मैंने स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन दोनों से ही बात की है। निश्चित तौर पर वो नाराज हैं और निराश भी हैं। इन दोनों दिग्गजों के लिए मेरे मन में काफी इज्जत है। किसी भी समय किसी ने भी नहीं कहा कि अब इन दोनों का सफर यही समाप्त हो गया है। जो खिलाड़ी इस टूर पर हैं उनके लिए अपने आपको साबित करने का ये सुनहरा मौका है।
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी और पहला मुकाबला 8 मार्च से एंटीगुआ में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 16 मार्च से बारबाडोस और तीसरा और आखिरी टेस्ट 24 मार्च से ग्रेनाडा में खेला जाएगा।