इंग्लैंड टेस्ट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रुट (Joe Root) ने आर अश्विन (Ashwin) और नाथन लियोन (Nathan Lyon) की गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि इन दोनों की गेंदबाजी में सबसे बड़ा अंतर क्या है। जो रुट के मुताबिक अश्विन बल्लेबाज को क्रीज के बाहर निकालकर ले आते हैं। वहीं नाथन लियोन फुल लेंथ की गेंदबाजी ज्यादा करते हैं।
अश्विन और नाथन लियोन दोनों ही काफी जबरदस्त गेंदबाज हैं। दोनों ही क्रिकेटर्स अभी तक टेस्ट क्रिकेट में काफी विकेट चटका चुके हैं। अगर मौजूदा दौर के स्पिनर्स को देखें तो ये दोनों ही खिलाड़ी सबसे आगे हैं।
अश्विन और नाथन लियोन की गेंदबाजी के बीच जो रुट ने बताया फर्क
स्काई स्पोर्ट्स के पोडकास्ट पर बातचीत के दौरान अश्विन और नाथन लियोन को लेकर जो रूट ने बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
अश्विन अपनी गेंदबाजी में वैरिएशन काफी ज्यादा करते हैं। वो आपको क्रीज से बाहर निकालने में माहिर हैं। वो आपको हवा में पूरी तरह से बीट कर सकते हैं। वहीं नाथन लियोन की अगर बात करें तो फिर वो फुल लेंथ की गेंद ज्यादा डालते हैं। उनकी गेंद पर शॉर्ट लेग और लेग स्लिप में आउट होने का खतरा ज्यादा रहता है।
आपको बता दें कि नाथन लियोन ने अभी तक अपने टेस्ट करियर में 527 विकेट चटकाए हैं। वहीं अश्विन ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ काफी जबरदस्त खेल दिखाया था। अश्विन अब टेस्ट क्रिकेट में 35 बार पांच विकेट हॉल ले चुके हैं। उन्होंने यह कारनामा अपने 99वें टेस्ट मैच में पूरा किया। उनसे पहले अनिल कुंबले ने अपने टेस्ट करियर के 132 मुकाबले में 35 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट झटके थे। अब अश्विन और कुंबले इस मामले में बराबरी पर पहुंच चुके हैं। ऐसे में अश्विन अगर अगली बार टेस्ट में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो वह कुंबले को पछाड़कर भारत के लिए सबसे ज्यादा पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।