इंग्लैंड (England) की टीम फरवरी से भारत दौरे पर होगी और शुरुआत में टेस्ट सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने सीरीज और भारतीय टीम (Indian Team) के खेल को लेकर बयान दिया है। जो रूट ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में जीतकर आने के बाद भारतीय टीम उत्साह से भरी होगी। उन्हें अपने देश में हराया मुश्किल होता है और हमें अपना बेस्ट देना होगा।
जो रूट का मानना है कि भारतीय टीम के खिलाफ सीरीज रोमांचक होगी लेकिन चुनौतियाँ भी कम नहीं होंगी क्योंकि भारतीय टीम को घरेलू सीरीज में हराना मुश्किल होता है। रूट का कहना है कि हम सीरीज जीतने के उद्देश्य से वहां जाएंगे लेकिन हमें वहां कड़ी मेहनत करने की जरूरत होगी।
जो रूट शानदार फॉर्म में हैं
इंग्लिश टेस्ट कप्तान जो रूट काफी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट करियर का चौथा दोहरा शतक जड़ते हुए 228 रनों की पारी खेली थी। उनकी यह पारी इंग्लैंड की जीत में बेहतरीन साबित हुई थी।
इंग्लैंड की टीम इस समय श्रीलंका में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेल रही है। पहला टेस्ट जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे मैच को जीतकर वह सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी। श्रीलंका के खिलाफ खेलने के बाद इंग्लिश टीम भारत के लिए चार्टर प्लेस से उड़ान भरेगी। भारतीय सरजमीं पर मेहमान टीम चेन्नई के हवाई अड्डे पर उतरेगी और चेन्नई में ही पहला टेस्ट मैच खेला जाना है।
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान कर दिया गया है। बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और रोरी बर्न्स को टीम में शामिल किया गया है। तीनों श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेल रहे हैं। ये इंग्लैंड से भारत आएँगे।