जो रूट ने बताया भारत के खिलाफ करारी हार का कारण

चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Indian Team) के खिलाफ करारी हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने बड़ी बात कही है। रूट ने टीम इंडिया का खेल इंग्लिश टीम से बेहतर माना और यह भी कहा कि पिच में पहले दिन से ही टर्न मौजूद था। इसके अलावा उन्होंने अगले मैच को लेकर उत्साहित होने की बात कही।

जो रूट ने मैच के बाद कहा कि भारत को श्रेय जाता है, उन्होंने हमें तीनों विभागों में मात दी। यह हमारे लिए एक शिक्षा है, आप ऐसी परिस्थितियों के साथ आ सकते हैं और हमें इससे सीखना होगा और रन बनाने का तरीका खोजना होगा। हमें एक बल्लेबाज पर दबाव बनाना और छह गेंदों का सामना करना सीखना होगा। पहले दिन हम थोड़े सख्त हो सकते थे, खेल को थोड़ा और निचोड़ सकते थे। स्कोर करना उनके लिए मुश्किल था।

जो रूट ने अगले टेस्ट के लिए दिया बयान

इंग्लिश कप्तान ने कहा कि पहले दिन से ही बल्लेबाजी करना बहुत मुश्किल था। लेकिन हमें इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि हम एक पारी को कैसे बना रहे हैं। हम 1-1 से बराबरी पर हैं और हम अगले दो मैचों को लेकर उत्साहित हैं, जिस तरह से हमने पहले गेम में खेला था। हम उस अतिरिक्त स्पिनर को खिला सकते थे, खेल के अंत में एक पक्ष को देखना हमेशा आसान होता है।

रूट ने कहा कि जब हम तीसरा मैच खेलेंगे तो विकेट फिर से अलग होगा क्योंकि यह एक डे-नाईट मुकाबला होगा। पिछले दोनों मैच रोमांचक रहे और मोईन अली मैच शुरू होने के बाद गेंद से बेहतर होते गए। हम जानते थे कि वह बल्ले से कितना विनाशकारी हो सकते हैं। बेन फॉक्स ने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की और उनकी कीपिंग भी शानदार है।

रूट ने कहा कि इस सप्ताह से निश्चित रूप से हम कुछ चीजों को ले सकते हैं। यह अहम है कि हम एक टीम के रूप में बने रहें। पिछले सप्ताह हमने अच्छा प्रदर्शन किया और हमें सीखने को भी मिला। बहुत खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने इस क्षेत्र में क्रिकेट नहीं खेला है और हमें जल्दी सीखना होगा। पिंक बॉल टेस्ट मैच के लिए जो रूट ने उत्सुक होने की बात कही।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma