इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने एशेज सीरीज से पहले आईपीएल 2023 में खेलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भले ही वो टी20 क्रिकेट खेल रहे थे लेकिन उन्हें पता है कि टेस्ट क्रिकेट में सफल होने के लिए किस तरह की बल्लेबाजी करनी पड़ती है। रूट के मुताबिक आईपीएल के दौरान वो टी20 क्रिकेट की तैयारी कर रहे थे।
जो रूट की अगर बात करें तो एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में उनका परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा। उन्होंने पहली पारी में जबरदस्त तरीके से शतक लगाया और दूसरी पारी में भी 46 रनों की शानदार पारी खेली। जो रूट का चयन आईपीएल 2023 के लिए भी हुआ था। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि वो अपनी टीम के लिए मात्र तीन ही मुकाबले खेल पाए थे।
इंटरनेशनल क्रिकेट के दौरान गेम में सुधार का मौका नहीं मिलता है - जो रूट
जो रूट के मुताबिक इंटरनेशनल शेड्यूल इतना टाइट रहता है कि सुधार का मौका ही नहीं मिलता है। हालांकि आईपीएल में जिस तरह का माहौल था, उसकी वजह से वो अपने गेम को अच्छी तरह से समझ पाए। स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
आप हर समय इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते रहते हैं, इसलिए आपको ट्रेनिंग करने या फिर अपने गेम में सुधार करने का मौका ही नहीं मिलता है। निश्चित तौर पर जब मैं आईपीएल में खेल रहा था तो फिर टी20 क्रिकेट की तैयारी कर रहा था। मेरे पास अब थोड़ा एक्सपीरियंस हो गया है। टेस्ट क्रिकेट में मुझे पहले ही सफलता मिल चुकी थी और इसी वजह से मुझे पता है कि इस फॉर्मेट में क्या करने की जरूरत है।
आपको बता दें कि जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में काफी ज्यादा सफलता हासिल की है। उन्होंने काफी रन इस फॉर्मेट में बनाए हैं। हालांकि टी20 क्रिकेट में उस लिहाज से वो सफल नहीं हो पाए हैं।