इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर जो रूट (Joe Root) ने भारत में अपनी क्रिकेट से जुड़ी यादों को याद किया और कहा कि भारतीय फैंस का क्रिकेट के लिए जुनून तब दिखाई देता है जब कोई खिलाड़ी किसी भी स्टेडियम में खेलने के लिए निकलता है।
इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान इस वक्त यूएई में इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के पहले सीजन में दुबई कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं। भारत में अपना डेब्यू करने वाले इंग्लिश बल्लेबाज ने कहा कि क्रिकेट खेलने के लिए भारत हमेशा एक बेहतरीन जगह है।
ज़ी के साथ बातचीत करते हुए जो रूट ने कहा,
मैंने काफी समय पहले तीनों फॉर्मेट में अपना डेब्यू भारत में ही किया था। मैंने अपना 50वां टेस्ट भी भारत में ही खेला था। ये बहुत अच्छी यादें हैं। यह क्रिकेट खेलने के लिए एक शानदार जगह है। भारत के दर्शकों में खेल के लिए जुनून तब दिखता है जब आप किसी भी स्टेडियम में जाते हैं। ईमानदारी से कहूं तो आपको क्रिकेट के मैदान में होने की जरूरत नहीं है, यह खेल के लिए एक स्पष्ट प्यार है और उस जुनून को देखकर बहुत अच्छा लगता है। मुझे हमेशा भारत में खेलना पसंद आता है और बहुत मज़ा आता है।
अब आईपीएल में भी डेब्यू करेंगे जो रूट
जो रूट अब इंडियन प्रीमियर लीग में भी अपना डेब्यू करने वाले हैं। इंग्लैंड के इस दिग्गज बल्लेबाज ने अभी तक एक भी आईपीएल मैच नहीं खेला है। इस साल हुए आईपीएल मिनी ऑक्शन के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने जो रूट को उनके बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है। इससे पहले वह जब ऑक्शन में आये तो अनसोल्ड रहे। इस साल जो रूट राजस्थान रॉयल्स की टीम से अपना आईपीएल डेब्यू कर सकते हैं लेकिन टीम में कई शानदार विदेशी खिलाड़ियों के होने की वजह से रुट के लिए प्लेइंग XI में जगह बना आसान नहीं होगा।