3 बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बनाए सबसे तेज 12000 रन, जो रुट भी हुए शामिल 

England v West Indies - 3rd Test Match: Day Two - Source: Getty
जो रुट ने भी 12 हजार टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में बनाई जगह

Fastest to complete 12000 runs in test format: टेस्ट फॉर्मेट में किसी भी बल्लेबाज के लिए निरंतर रन बनाना आसान काम नहीं है, क्योंकि इसमें आपकी जरा से भी चूक गेंदबाज के लिए सफलता हासिल करने का मौका बन सकती है। इसके बावजूद, ऐसे कई बल्लेबाज रहे, जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर इस फॉर्मेट में राज किया। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है, जिन्होंने 15921 टेस्ट रन के साथ अपने करियर पर विराम लगाया। टेस्ट फॉर्मेट में सचिन 14000 हजार या उससे ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं और उनके रिकॉर्ड का टूटना काफी मुश्किल है। हालांकि, अब इंग्लैंड के जो रुट उस तरफ मजबूती से कदम बढ़ा रहे हैं।

Ad

जो रुट ने बर्मिंघम में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट के दौरान अपने करियर के 12000 रन पूरे किये और ऐसा करने वाले सातवें बल्लेबाज बने। उन्होंने इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा (11953) को पीछे छोड़ा। लारा को पीछे छोड़ने के साथ ही पूर्व इंग्लिश कप्तान ने सबसे तेज 12000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी जगह बना ली है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही टॉप 3 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं।

3. रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग एक शानदार कप्तान होने के साथ-साथ जबरदस्त बल्लेबाज भी रहे। पोंटिंग ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को कई मैच जितवाए और वह टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उनके नाम 13378 रन दर्ज हैं। इस दौरान पोंटिंग ने अपने करियर के 12000 टेस्ट रन 146 मैचों में पूरे किए थे। उन्होंने साल 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ लीड्स में खेले गए मुकाबले के दौरान इस उपलब्धि को अपने नाम किया था।

2. जो रुट

टेस्ट फॉर्मेट में सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले जो रुट का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है। रुट ने अपने करियर के 143वें टेस्ट मुकाबले में 12000 रन पूरे किए और ऐसा करने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए। उन्होंने पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया।

Ad

1. कुमार संगकारा

श्रीलंका के कुमार संगकारा भले ही टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठे स्थान पर हों लेकिन वह सबसे तेज 12000 रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं। संगकारा ने सिर्फ 130 मैचों में ही इस मुकाम को हासिल कर लिया था। उन्होंने साल 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में खेले गए टेस्ट मुकाबले के दौरान इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications