Joe Root denies to take captaincy of England: चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद जोस बटलर ने इंग्लैंड के वनडे टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद से ही इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) कप्तान की खोज में है। इसी बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नए वनडे कप्तान के रूप में जो रूट का नाम चर्चा में आया था। ECB के ही कुछ अधिकारियों ने कहा था कि वे रूट को वनडे का कप्तान बन सकते हैं। हालांकि अब 34 साल के रूट ने खुद ही अपने आपको इस रेस से बाहर बता दिया है। रूट ने साफ कर दिया है कि वह इंग्लैंड के वनडे कप्तान की भूमिका नहीं निभाने वाले हैं।
स्काई स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए रूट ने कहा, मुझे लगता है कि वह जहाज डूब चुका है। मैंने इंग्लैंड की शर्ट में कप्तान के रूप में अपना समय समाप्त कर लिया है। हालांकि मुझे यह भरोसा है कि जिस किसी को भी कप्तानी करने का मौका मिलेगा उसे काफी गर्व होगा और वह एक अच्छा काम करके दिखाएगा।
जो रूट ने कभी भी लिमिटेड ओवर के क्रिकेट में इंग्लैंड के कप्तानी नहीं की है। हालांकि 2017 से लेकर 2022 तक वह इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बने रहे। टेस्ट में लगातार कप्तानी करने के बावजूद रूट को कभी भी लिमिटेड ओवर के कप्तान के तौर पर नहीं देखा गया। इस साल की शुरुआत में जब इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर आई थी तो रूट की वनडे टीम में वापसी भी देखने को मिली थी। हालांकि इस सीरीज में रूट बहुत खास प्रभाव नहीं छोड़ सके थे। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भी रूट ने हिस्सा लिया था। एक खराब टूर्नामेंट के बाद बटलर ने कप्तानी छोड़ दी थी।
जो रूट द्वारा कप्तानी संभालने से साफ इंकार के बाद ECB को अब किसी युवा खिलाड़ी की ओर देखना होगा। बेन स्टोक्स पहले से ही लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में बहुत अधिक एक्टिव नहीं दिखाई दे रहे हैं तो ECB के लिए वह विकल्प भी मौजूद नहीं होगा। फिलहाल हैरी ब्रूक कप्तानी के लिए अच्छे और लंबे समय के विकल्प दिखाई दे रहे हैं।