जो रूट को प्रमुख टी20 लीग की फ्रेंचाइजी ने खरीदा

England & Pakistan Net Sessions
जो रूट आईएलटी20 में दुबई कैपिटल्‍स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे

इंग्‍लैंड (England Cricket team) के स्‍टार बल्‍लेबाज जो रूट (Joe Root) से अंतरराष्‍ट्रीय लीग टी20 (ILT20) की दुबई कैपिटल्‍स (Dubai Capitals) ने करार किया है। यह लीग जनवरी और फ़रवरी 2023 में आयोजित होगी। इंग्‍लैंड ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के खिलाफ वनडे स्‍क्‍वाड की घोषणा की, जिसमें रूट को जगह नहीं मिली। रूट विदेशी टी20 लीग में दूसरी बार खेलते हुए नजर आएंगे।

इंग्‍लैंड के दिग्‍गज टेस्‍ट बल्‍लेबाज रूट 2019 से टी20 इंटरनेशनल टीम में शामिल नहीं हैं, लेकिन छोटे प्रारूप में खेलने की इच्‍छा को वो पहले भी जाहिर कर चुके हैं। आईपीएल की शुक्रवार को होने वाली नीलामी में भी रूट का नाम है। उम्‍मीद है कि इसमें भी उन्‍हें खरीदा जाएगा। बहरहाल, रूट दुबई कैपिटल्‍स से जुड़े हैं, जो कि दिल्‍ली कैपिटल्‍स फ्रेंचाइजी का हिस्‍सा है।

रूट इंग्‍लैंड की वनडे टीम का हिस्‍सा हैं, लेकिन फरवरी में न्‍यूजीलैंड दौरे से पहले उन्‍हें कुछ समय के लिए ब्रेक दिया गया है। पिछले महीने रूट ने आईपीएल नीलामी में नाम शामिल होने की पुष्टि की थी जबकि 2018 में उन्‍हें खरीदार नहीं मिला था।

रूट ने पिछले कुछ सालों में सीमित टी20 क्रिकेट खेली है क्‍योंकि 2017 से 2022 तक वह इंग्‍लिश टीम के टेस्‍ट कप्‍तान थे। 2018-19 में बीबीएल में उन्‍होंने सिडनी थंडर का प्रतिनिधित्‍व किया और द हंड्रेड में यॉर्कशायर व ट्रेंट रॉकेट्स के लिए खेल चुके हैं।

रूट ने इंग्‍लैंड को 2016 टी20 वर्ल्‍ड कप के फाइनल में पहुंचाने में मदद की थी। तब ग्रुप चरण में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्‍होंने केवल 44 गेंदों में 83 रन बनाए थे। मगर वो टी20 टीम से अपनी जगह गंवा बैठे क्‍योंकि डेविड मलान उभरे, जो टॉप ऑर्डर में रूट के प्रकार ही एंकर की भूमिका निभाते हैं। रूट ने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच पाकिस्‍तान के खिलाफ कार्डिफ में 2019 में खेला था।

दुबई कैपिटल्‍स ने इस सप्‍ताह की शुरूआत में घोषणा की थी कि उन्‍होंने भारत के पूर्व क्रिकेटरों युसूफ पठान और रॉबिन उथप्‍पा से भी करार किया है। इस टीम के कोच फिल सिमंस होंगे। इस टीम में रोवमैन पॉवेल, फैबियन एलेन और सिकंदर रजा भी शामिल हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar