जो रूट ने तीसरे एशेज टेस्ट मैच से पहले दी बड़ी प्रतिक्रिया, शतक लगाने का दावा

इंग्लैंड टीम के ट्रेनिंग सेशन के दौरान जो रूट
इंग्लैंड टीम के ट्रेनिंग सेशन के दौरान जो रूट

इंग्लैंड (England Cricket Team) के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने मेलबर्न में होने वाले तीसरे टेस्ट मुकाबले से पहले बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जो रूट ने कहा है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि वो इन परिस्थितियों में शतक लगा सकते हैं। उनके मुताबिक इस वक्त बल्लेबाजी करते वक्त वो काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं।

मेलबर्न में तीसरे टेस्ट मैच से पहले जो रूट ने कहा कि वो इन परिस्थितियों में बिल्कुल शतक लगा सकते हैं। उनके मुताबिक जिस तरह से उन्होंने अपनी पारियों को शतक में तब्दील किया है, वो काफी शानदार है। द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा,

मुझे पूरा भरोसा है कि मैं इन परिस्थितियों में शतक लगा सकता हूं। मैं अपनी बल्लेबाजी को लेकर इस वक्त काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। मुझे पता है कि ये चीजें कहने के लिए काफी बड़ा दिल चाहिए लेकिन मेरा कनवर्जन रेट इस साल काफी अच्छा रहा है। मुझे बस अपने आपको उस पोजिशन में लाना है।

जो रूट इस एशेज सीरीज में दो शानदार अर्धशतक लगा चुके हैं। हालांकि वो शतक तक नहीं पहुंच पाए हैं। ब्रिस्बेन टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 89 रन बनाए थे और अपने शतक से चूक गए थे। वहीं एडिलेड में भी वो सिर्फ अर्धशतक लगाकर आउट हो गए थे।

जो रूट बड़ा कीर्तिमान कर सकते हैं अपने नाम

जो रूट का परफॉर्मेंस इस साल काफी शानदार रहा है। उन्होंने अभी तक 1630 रन इस कैलेंडर साल में बनाए हैं। अगर रूट मेलबर्न टेस्ट मैच में 159 रन और बना लेते हैं तो एक कैलेंडर साल में मोहम्मद यूसुफ के सबसे ज्यादा 1788 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

जो रूट ने उम्मीद जताई है कि इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी इस टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। अगर मेहमान टीम को वापसी करनी है तो उनके लिए ये सीरीज हर हाल में जीतना जरूरी होगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now