Joe Root Big Record For England Surpasses Sachin Tendulkar : इंग्लैंड टेस्ट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट इस वक्त काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वो एक के बाद एक कई सारे बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करते जा रहे हैं। जिस हिसाब से जो रूट इस वक्त रन बना रहे हैं, उसे देखते हुए कई सारे पूर्व क्रिकेटर्स का मानना था कि वो सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ देंगे। वहीं अब जो रूट ने तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ ही दिया है। उन्होंने एक ही झटके में सचिन और वीरेंदर सहवाग दोनों को पीछे कर दिया है।
दरअसल जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ संपन्न हुई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में काफी जबरदस्त खेल दिखाया। उन्होंने तीन मैचों में 375 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए भी एक विकेट लिया। इसी वजह से जो रूट को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। इससे पहले वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के दौरान भी जो रूट ने काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। उन्हें इसी वजह से इंग्लैंड का प्लेयर ऑफ द समर चुना गया है।
जो रूट ने सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग को एकसाथ छोड़ा पीछे
जो रूट के अब टेस्ट क्रिकेट में कुल 6 प्लेयर ऑफ द सीरीज हो चुके हैं। उन्होंने इस मामले में मैलकम मार्शल, कर्टली एम्ब्रोस और स्टीव वॉ की बराबरी कर ली है। इन दिग्गजों ने भी 6 प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड अपने टेस्ट करियर में जीते थे। इसके अलावा जो रूट ने सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैचों के दौरान 5 ही बार प्लेयर ऑफ द सीरीज जीता था। जबकि वीरेंदर सहवाग ने भी 5 ही बार इस बड़े अवॉर्ड को अपने नाम किया था। अब जो रूट भारत के इन दोनों ही दिग्गजों से आगे निकल गए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने का रिकॉर्ड श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है। उन्होंने अपने करियर में कुल मिलाकर 11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता था। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन हैं जो 10 बार यह कारनामा कर चुके हैं।