PAK vs ENG: मुल्तान में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है, जिसमें इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट ने शतकीय पारी खेलकर तहलका मचा दिया है। रूट ने टेस्ट करियर में 35वां शतक ठोक दिया है और अब वह टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा है।
ब्रायन लारा और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों से आगे निकले रूट
दाएं हाथ के बल्लेबाज रूट ने एक साथ चार दिग्गजों को पीछे छोड़ा है। रूट ने ब्रायन लारा, सुनील गावस्कर, यूनिस खान और महेला जयवर्धने को पछाड़ा है। इन चारों दिग्गजों ने अपने टेस्ट करियर में 34-34 शतक लगाए हैं। रूट ने अपना 35वां शतक 147वीं पारी में लगाया है। इसी के साथ रूट इंग्लैंड की ओर से टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
इससे पहले ये रिकॉर्ड एलेस्टेयर कुक के नाम दर्ज था। उन्होंने 161 मैचों में 45.35 की औसत से 12472 रन बनाए और इस दौरान 33 शतक उनके बल्ले से निकले। रूट ने मुल्तान टेस्ट में 71 रन बनाते ही कुक को पीछे छोड़ दिया था।
अब रूट टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर काबिज हो गए हैं। उनसे आगे सचिन तेंदुलकर, जैक्स कैलिस, रिकी पोंटिंग और राहुल द्रविड़ हैं। रूट जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसे देखकर तो यही लगता है कि सचिन का रिकॉर्ड भी अब शायद टूट सकता है।
पाकिस्तान की पारी का इंग्लैंड ने दिया मुहतोड़ जवाब
इस मुकाबले में शान मसूद की अगुवाई वाली पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 565 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से तीन बल्लेबाजों ने शतकीय पारियां खेलीं। अब्दुल्ला शफीक (102), शान मसूद (151) और आगा सलमान (102*) के नाम इसमें शामिल हैं।
हालांकि, इसके बावजूद इंग्लैंड की टीम पर किसी भी तरह का दबाव देखने को नहीं मिला। मेहमान टीम की ओर से जब जबरदस्त बल्लेबाजी देखने को मिल रही है। इंग्लैंड टीम 400 के स्कोर तक पहुंचने वाली है।