Most runs in Wolrd Test Championship 2023-25: श्रीलंका दौरे के बाद से टीम इंडिया ब्रेक पर है। इसी वजह से सभी खिलाड़ी एक्शन से दूर हैं और इसका नुकसान यशस्वी जायसवाल को उठाना पड़ा है। यशस्वी अभी तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे लेकिन अब वह दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रुट ने अपनी पारी में जैसे ही 6 रन बनाए, उन्होंने भारतीय ओपनर को पीछे छोड़ दिया और खुद पहले स्थान पर काबिज हो गए।
जो रुट बने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
इंग्लैंड बनाम श्रीलंका टेस्ट से पहले यशस्वी जायसवाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर थे। उन्होंने 9 मैच की 16 पारियों में 68.53 की औसत से 1028 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 4 अर्धशतक आए। वहीं, जो रुट उनके बाद दूसरे स्थान पर थे लेकिन अब वह आगे निकल गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में इंग्लैंड की पहली पारी में रुट ने 57 गेंद पर 42 रन की पारी खेली और यशस्वी को पीछे छोड़ दिया। अब रुट के नाम 14 मैचों की 24 पारियों में 48.40 की औसत से 1065 रन हो गए हैं। उनके बल्ले से 3 शतक और 5 अर्धशतक आए हैं।
यशस्वी जायसवाल की बांग्लादेश सीरीज से होगी वापसी
भारतीय टीम को अब अपनी अगली टेस्ट सीरीज घरेलू सरजमीं पर बांग्लादेश के खिलाफ खेलनी है। दोनों टीम के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाने हैं। इस सीरीज की शुरुआत 19 सितम्बर से चेन्नई में होने वाले टेस्ट मुकाबले से होगी। इसी दौरान यशस्वी जायसवाल भी एक्शन में नजर आएंगे। उन्होंने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ ही इसी साल की शुरुआत में खेली थी और बहुत ही उम्दा प्रदर्शन किया था। एक बार फिर उनसे धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
बांग्लादेश सीरीज के बाद, न्यूजीलैंड के खिलाफ भी तीन टेस्ट मैच भारत को घर पर खेलने हैं और फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी जाना है। ऐसे में यशस्वी के पास कई टेस्ट मुकाबले होंगे और उनकी ऑस्ट्रेलिया में कड़ी परीक्षा भी होगी। अगर वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो एक बार फिर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच सकते हैं।