Team should avoid to buy these 3 players: क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल के 18वें एडिशन से पहले मेगा ऑक्शन की तैयारियों जोरों पर चल रही है। एक तरफ तो बीसीसीआई ने सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में सेट तैयार कर लिया है, तो दूसरी तरफ ऑक्शन में शामिल होने वाली सभी फ्रेंचाइजी अपनी प्लानिंग के लास्ट स्टेज में जुटी हुई हैं।
इस मेगा ऑक्शन में देश-विदेश के एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। जिसमें से कई खिलाड़ी फ्रेंचाइजी के निशाने पर होंगे। इनमें से कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें खरीदना टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है, लेकिन कुछ ऐसे भी नाम हैं, जिन पर दांव लगाना नुकसान दायक हो सकता है। चलिए आपको बताते हैं वो 3 खिलाड़ी जिन्हें खरीदना टीमों के लिए हो सकता है घाटे का सौदा।
3. वानिन्दु हसरंगा
श्रीलंका के पूर्व टी20 कप्तान और स्टार स्पिन गेंदबाज वानिन्दु हसरंगा एक बेहतरीन गेंदबाज हैं। उनकी फिरकी गेंदबाजी ने खासकर टी20 फॉर्मेट में धमाल मचाया हुआ है। हसरंगा की बात करें तो वो एक जबरदस्त विकेट टेकर तो हैं, लेकिन उनकी सबसे बड़ी कमजोरी चोट रही है। वो लगातार फिटनेस की समस्या से जूझते रहे हैं। ऐसे में आईपीएल मेगा ऑक्शन के दौरान उन्हें खरीदना किसी भी टीम के लिए जोखिम भरा हो सकता है।
2. रीस टॉपली
इंग्लिश क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज रीस टॉपली ने बहुत ही कम वक्त में अपनी गेंदबाजी से खास इंप्रेस किया। इस खिलाड़ी को इंटरनेशनल क्रिकेट की सफलता के बाद आईपीएल में जगह मिली, लेकिन वहां उनका करियर ज्यादातर चोट की वजह से प्रभावित हो रहा है। वो पिछले कुछ महीनों से इंटरनेशनल से दूर थे और वापसी भी की, लेकिन फिर से चोटिल हो गए हैं। इस वजह से रीस टॉपली पर अगर कोई टीम मेगा ऑक्शन में दांव खेलती है तो यह एक जोखिम भरा कदम हो सकता है।
1. जोफ्रा आर्चर
इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर आईपीएल मेगा ऑक्शन की शॉर्ट लिस्ट में शामिल नहीं थे, लेकिन अब उनकी नीलामी में एंट्री होने की जानकारी मिल रही है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से एनओसी का इश्यू था, लेकिन अब उनकी ये समस्या सुलझ गई है, जिसके बाद आर्चर को खरीदने के लिए टीमों के बीच हलचल हो सकती है। इस इंग्लिश गेंदबाज को हर कोई शामिल करना चाहेगा लेकिन उनकी फिटनेस पर हमेशा से ही सवालिया निशान रहा है और इसी वजह से उन्हें खरीदने का जोखिम उठाने से टीमों को बचना चाहिए।