जोफ्रा आर्चर इस सीजन IPL में नहीं होंगे लेकिन नीलामी के लिए उपलब्ध

जोफ्रा आर्चर ने इस बार रजिस्ट्रेशन कराया है
जोफ्रा आर्चर ने इस बार रजिस्ट्रेशन कराया है

आईपीएल (IPL) मेगा नीलामी के लिए रजिस्टर्ड खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। ऐसे में कुछ नाम ऐसे हैं जो इस बारे नहीं खेलेंगे लेकिन लिस्ट में हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) इस बार नहीं खेलेंगे लेकिन अगले साल खेलेंगे और उन्होंने नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।

Ad

क्रिकबज के अनुसार बीसीसीआई ने कहा है कि ईसीबी ने 2023 और 2024 में संभावित भागीदारी की दृष्टि से आर्चर को नीलामी के लिए पंजीकृत किया है, क्योंकि वर्तमान चोट के कारण उनके आईपीएल 2022 में भाग लेने की संभावना नहीं है।

चोट की वजह से जोफ्रा आर्चर टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाए थे। इसके अलावा इंग्लैंड के लिए काफी अहम एशेज सीरीज में भी मैदान पर नहीं उतर पाए थे। एशेज सीरीज में इंग्लैंड की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में कहा जा सकता है कि आर्चर अगले कुछ महीने तक मैदान पर नहीं उतर पाएंगे।

आर्चर इस समय चोट से परेशान चल रहे हैं
आर्चर इस समय चोट से परेशान चल रहे हैं

जोफ्रा आर्चर सही 44 खिलाड़ियों को शुरुआती सूची में शामिल किया गया है। वह इंग्लैंड से उल्लखनीय नाम हैं। वहीँ ऑस्ट्रेलिया के भी पांच खिलाड़ी लिस्ट में शामिल हैं। उस्मान ख्वाजा उनमें से एक दिलचस्प नाम हैं जिन्होंने हाल ही में एशेज सीरीज के टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जमाया था। आर्चर का बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये है, वहीँ उस्मान ख्वाजा का प्राइस डेढ़ करोड़ रूपये रखा गया है।

आईपीएल की मेगा नीलामी के लिए कुल 590 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है लेकिन सभी को जगह मिलना मुश्किल होगा। मुख्य नामों की तरफ जोर ज्यादा रहेगा। कई नाम अनसोल्ड भी रहेंगे और कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होंगे जो पहले राउंड में अनसोल्ड रहने के बाद अगले राउंड में खरीदे जाएंगे। दो दिनों तक चलने वाली मेगा नीलामी में कुछ दिलचस्प बोलियाँ देखने को मिल सकती है।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications