भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि जब आलोचक उनके टीम के उपर सवाल उठा रहे थे, तब टीम ने अपने विश्वास को टूटने नहीं दिया और इसका नतीजा हम लोगों को तीसरे टेस्ट मैच में देखने को मिला। पहला दो टेस्ट मैच हारने के बाद कोहली आलोचकों के निशाने पर आ गये थे। तीसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 63 रनों से हराने के बाद कोहली ने कहा, "कई लोगो को हम पर भरोसा नहीं था, लेकिन हम जानते थे कि हम पहले दो टेस्ट मैच में भी जीत के काफी करीब थे। हम जानते थे कि अगर हम दबाव में उनसे बेहतर खेले तो हम मैच जीत जायेंगे।" कोहली ने आगे कहा, "और हमने तीसरे टेस्ट मैच में यह कर दिखाया। हमारे और भारतीय टीम के दृष्टिकोण से यह जीत काफी महत्वपूर्ण थी और हमने ठान लिया था की हमे यह मैच जीतना है।" कोहली ने कहा कि हार के बावजूद टीम ने मनोबल टूटने नहीं दिया। कोहली ने कहा, "हम वैसा नहीं सोचते जैसा टीम के बाहर के लोग सोचते हैं। जब नतीजा हमारे अनुकूल नहीं आता तो टीम यह नहीं बोलती कि 'हम लोगों को ये नहीं करना चाहिए था' या 'हम लोगो को ये करना चाहिए था'। इस तरह की बाते करना बहुत आसान होता है। मैं किसी के बारे में भी बोल या लिख सकता हूँ।" "लेकिन जब आप मैदान में होते हैं, इस तरह की पिच पर तेज गेंदबाजी का सामना करते हैं और फिर आप पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते है तो आपको पूरा यकीन होना चाहिये। आपको अपने आप पर विश्वास होना चाहिये।" इसे भी पढ़ें: SAvIND: चोट के चलते एबी डीविलियर्स पहले तीन वन-डे मैचों से बाहर "इसलिये हमने एक टीम के तौर पर खुद का मनोबल बढ़ाया, ऐसा हमने इस पूरे दौरे पर किया है। हाँ, पहले दो टेस्ट में नतीजा हमारे पक्ष में नहीं आए, इसलिये हम निराश थे लेकिन हमे अपने प्रयास पर गर्व है।" "यह जीत हमारे लिये मील का पत्थर साबित हो सकती है। हमें खुद पर विश्वास था और अब हमारे पास नतीजा भी है। हमें भरोसा है कि किसी भी परिस्थिति में हम मैच जीतने की सोच सकते हैं।" "हां हम कुछ मैच हारेंगे, लेकिन कई मैच जीतेंगे भी। यह जीत हमे काफी समय तक याद रहेगी। मुझे और पूरी टीम को इस बात का भरोसा है। ड्रेसिंग रूम में माहौल काफी अच्छा है और खिलाड़ी विपरीत परिस्थितियों में भी मैच जीतने की सोच रहे हैं।" पांच तेज गेंदबाजों के साथ खेलने के सवाल पर कोहली ने बताया "हमने पांच तेज गेंदबाजो के साथ खेलने को फैसला लिया क्योकि हार्दिक पांचवे गेंदबाज की भूमिका निभा सकता है और इस पिच पर चार तेज गेंदबाजों के साथ हमारे पक्ष में काम किया। इस मैच में हमने उनसे बेहतर बल्लेबाजी और गेंदबाजी की, इसलिये हम यह मैच जीते।" भारतीय टीम ने वांडरर्स में टेस्ट में अपराजित रहने का रिकॉर्ड बरक़रार रखा। वांडरर्स में भारतीय टीम आज तक किसी टेस्ट मैच में नहीं हारी है। वांडरर्स में पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल थी, और भारतीय टीम ने मैच में पांच तेज गेंदबाज उतारे। कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करेने का फैसला किया था। भारतीय टीम ने मैच में अच्छा प्रदर्शन किया और दक्षिण अफ्रीका को 63 रनों से हराया। अब दोनों टीमों के बीच 6 एकदिवसीय मैचों की शृंखला खेली जायेगी, पहला मैच 1 फरवरी को डरबन में खेला जाएगा।