SAvIND: चोट के चलते एबी डीविलियर्स पहले तीन वन-डे मैचों से बाहर

भारत के खिलाफ वन-डे सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका तब लगा जब उनके स्टार खिलाड़ी एबी डीविलियर्स को ऊँगली में चोट के चलते सीरीज के पहले तीन मैचों से बाहर हो जाना पड़ा। उनकी जगह पहले तीन वन-डे में कौन खेलेगा, इसकी घोषणा अभी नहीं हुई है। तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय कप्तान विराट कोहली का कैच लेते हुए उन्हें ऊँगली में चोट लग गई थी। हालाँकि चोट के बाद उन्हें दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था लेकिन फील्डिंग उन्होंने नहीं की थी। उनके बाहर होने की खबर क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को दी। उनके चोटिल होना दक्षिण अफ्रीका के लिए नुकसान है क्योंकि भारत के खिलाफ उनका वन-डे रिकॉर्ड काफी अच्छा है। टेस्ट सीरीज में भी एबी डीविलियर्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया था और टीम को 2-1 से सीरीज जिताने में अपना अहम किरदार निभाया था। इसे भी पढ़ें: SAvIND: आईसीसी ने वांडरर्स की पिच को खराब करार दिया पहला वन-डे 1 फरवरी को होना है और डीविलियर्स की जगह किसे टीम में लिया जाएगा इसका फैसला दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड को लेना है। यह देखना भी दिलचस्प होगा कि बिना एबीडी के उनकी टीम का प्रदर्शन इन मैचों में कैसा रहता है।

Edited by Staff Editor