क्या ऋषभ पंत भी गिलक्रिस्ट की तरह ओपन करके हासिल कर सकते हैं सफलता? मिला ये जवाब

India v Sri Lanka - DP World Asia Cup
ऋषभ पंत भारत के एक बेहतरीन अटैकिंग बल्लेबाज हैं

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारत के विस्फोटक बल्लेबाज हैं। उन्होंने कई मौकों पर बेहतरीन पारियां खेली हैं। आमतौर पर वो मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं लेकिन हाल ही में उन्हें ओपन भी कराया गया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में भी उन्होंने ओपन किया। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कोच जॉन बुकानन ने पंत के ओपन करने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनके मुताबिक पंत भी ओपनिंग करके एडम गिलक्रिस्ट जैसी सफलता हासिल कर सकते हैं।

जॉन बुकानन ने एडम गिलक्रिस्ट को काफी करीब से देखा है। बुकानन की जिस टीम ने वर्ल्ड कप का टाइटल जीता था, उसमें एडम गिलक्रिस्ट का योगदान काफी ज्यादा था। इसी वजह से बुकानन को गिलक्रिस्ट के गेम के बारे में अच्छी तरह से पता है।

अगर ऋषभ पंत को ओपन कराया जाता है तो फिर ये एक बेहतर फैसला होगा - जॉन बुकानन

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में जॉन बुकानन से सवाल किया गया कि क्या पंत भी गिलक्रिस्ट जैसे ही ओपन करते हुए धुआंधार बल्लेबाजी कर सकते हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा,

पहली बात तो ये देखना होगा कि क्या वो ऐसा करना चाहते हैं? अगर वो ऐसा करना चाहते हैं और ये पोजिशन खाली है तो फिर ये एक सही फैसला होगा। वो निश्चित तौर पर गेम को अकेले दम पर आगे लेकर जा सकते हैं। अगर टी20 क्रिकेट में वो इसी तरह खेलते रहे और सफलता हासिल की तो फिर बाकी बल्लेबाजों के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म सेट कर देंगे।

2017 में अपना डेब्यू करने के बाद से ही ऋषभ पंत ने मिडिल और लोअर मिडिल ऑर्डर में काफी बल्लेबाजी की है। उन्होंने टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के लिए ऐतिहासिक पारियां खेली हैं। हालांकि टी20 में अभी तक वो उस तरह की पारी नहीं खेल पाए हैं जिसके लिए जाने जाते हैं। ऋषभ पंत अगर बेहतर फॉर्म दिखाते हैं तो फिर ओपनिंग के लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता