क्रिकेट न्यूज: बीमारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया के जॉन हेस्टिंग्स ने क्रिकेट से लिया संन्यास

Enter caption

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स ने बीमारी की वजह से क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। हेस्टिंग को काफी समय से फेफड़ों में दिक्कत है और इसी वजह से उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच जून 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

हेस्टिंग्स को गेंदबाजी करते वक्त मुंह से खून आने लगता था और इसके लिए उन्हें कई तरह के टेस्ट कराए। द् एज से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस बीमारी को लेकर मेरा काफी टेस्ट हुआ। खेलने के लिए आपका स्वास्थ्य अच्छा रहना चाहिए लेकिन मेरा टेस्ट काफी लंबा रहा। जब मैं गेंदबाजी करता हूं तो गेंद फेंकते वक्त जो दबाव बनता है उससे मेरे मुंह से खून निकलने लगता है। उन्होंने कहा कि पिछले 5-6 महीने मेरे लिए काफी मुश्किल भरे थे और अब मैं इस नतीजे पर पहुंचा हूूं।

गौरतलब है हेस्टिंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1 टेस्ट, 29 वनडे और 9 टी20 मैच खेले। पिछले साल ही उन्होंने वनडे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था लेकिन टी20 क्रिकेट खेल रहे थे। इस साल के बिग बैश लीग सीजन के लिए उन्होंने सिडनी सिक्सर्स के साथ भी करार किया था लेकिन अब वो उसमें भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। आईपीएल में भी वो चेन्नई सुपर किंग्स, कोच्चि टस्कर्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं।

जॉन हेस्टिंग्स ने अपना वनडे डेब्यू भारत के खिलाफ अक्टूबर 2010 में किया था। वहीं अपने करियर में उन्होंने एकमात्र टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2012 में खेला था और उसमें उन्हें एक विकेट मिला था। 29 वनडे मैचों में उन्होंने 42 विकेट लिए हैं, जबकि 9 टी20 मैचों में उनके नाम 7 विकेट हैं। हेस्टिंग्स पहले ऐसे क्रिकेटर नहीं हैं जिनका करियर चोट या बीमारी की वजह से समय से पहले ही खत्म हो गया हो। इससे पहले भी कई खिलाड़ियों के साथ ऐसा हो चुका है।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links