पाकिस्तान सीरीज के लिए जोनाथन ट्रॉट को इंग्लैंड का बैटिंग सलाहकार नियुक्त किया गया

जोनाथन ट्रॉट
जोनाथन ट्रॉट

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट को पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बैटिंग सलाहकार नियुक्त किया गया है। जोनाथन ट्रॉट को ग्राहम थोरपे की जगह बैटिंग सलाहकार बनाया गया है। उनका कॉन्ट्रैक्ट इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने खत्म कर दिया था।

जोनाथन ट्रॉट इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे हैं। 2011 में जब वो टीम का हिस्सा थे तब इंग्लैंड टीम टेस्ट में नंबर वन बनी थी। जोनाथन ट्रॉट ने 2018 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 18, 662 रन बनाए। जोनाथन ट्रॉट ने अपने करियर की शुरुआत ओवल में एशेज सीरीज के साथ की थी। इसके बाद अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर वो इंग्लैंड टीम के नियमित सदस्य बन गए। जोनाथन ट्रॉट नंबर 3 पर टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज बन गए और उस दौरान इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया और भारत में जाकर ऐतिहासिक सीरीज जीती।

ये भी पढ़ें: आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने चेन्नई सुपर किंग्स को यूएई पहले जाने से रोका

जोनाथन ट्रॉट के अलावा कई दिग्गजों को बनाया गया कोच

जोनाथन ट्रॉट के अलावा न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर जीतन पटेल और तेज गेंदबाज ग्रीम वेल्च भी इंग्लैंड की कोचिंग सेटअप से जुड़ेंगे। वेल्च को तेज गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया है, जबकि जीतन पटेल को दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए स्पिन गेंदबाजी सलाहकार बनाया गया है। वहीं ब्रूस फ्रेंच को विकेटकीपिंग कोच और कार्ल हॉपकिन्सन फील्डिंग कोच होंगे।

आपको बता दें कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 5 अगस्त से होगा। कोरोना वायरस के कारण करीब 4 महीने तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बंद रहा लेकिन इंग्लैंड से इसका आगाज हुआ। 8 जुलाई से वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत हुई और इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी भी हो गई।

ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस आधा आईपीएल ऑक्शन में ही जीत लेती है - आकाश चोपड़ा

पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हरा दिया लेकिन दूसरे और तीसरे मुकाबले में मेजबान टीम ने वापसी करते हुए सीरीज अपने नाम कर लिया। वहीं अब इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। दोनों टीमों के बीच ये सीरीज काफी रोमांचक होने की उम्मीद है, इसलिए मेजबान टीम कड़ी तैयारी कर रही है।

Quick Links