Jonty Rhodes Team India fielding coach: भारत की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में व्यस्त है और शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच और कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। हेड कोच के लिए बीसीसीआई काफी समय से तलाश कर रही है और कई दावेदारों के नाम भी सामने आए, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर सबसे आगे बताए जा रहे हैं। इस बीच फील्डिंग कोच को लेकर भी अहम जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि नए फील्डिंग कोच की रेस में दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज जोंटी रोड्स का नाम रेस में शामिल है, जो अभी आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ इस भूमिका में हैं।
मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ ने दोबारा इस पद की जिम्मेदारी संभालने से इंकार कर दिया है और वह दोबारा इस पद के लिए आवेदन भी नहीं करेंगे। उनके स्टाफ में बल्लेबाजी कोच के रूप में विक्रम राठौर, फील्डिंग कोच टी दिलीप और गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे हैं। जब भी कोई नया हेड कोच आता है तो अपने स्टाफ में भी बदलाव करता है। ऐसे में इन पद पर भी नए लोगों की एंट्री हो सकती है।
2019 में जोंटी रोड्स ने किया था आवेदन
RevSportz की रिपोर्ट के मुताबिक, जोंटी रोड्स को अभी आधिकारिक तौर किसी ने एप्रोच नहीं किया है लेकिन उनका नाम भारत के नए फील्डिंग कोच के लिए दावेदारों में शामिल है। रोड्स ने इससे पहले साल 2019 में भी फील्डिंग कोच पद के लिए आवेदन दिया था। तब उन्होंने कहा था कि हां, मैंने भारत के नए फील्डिंग कोच के पद के लिए आवेदन किया है। मैं और मेरी पत्नी इस देश से प्यार करते हैं और इसने हमें पहले ही बहुत कुछ दिया है। हमारे दो बच्चे भी भारत में पैदा हुए हैं। इसके अलावा उन्होंने कोचिंग प्रक्रिया में कुछ चीजों को जोड़ने की भी बात कही थी। हालांकि, तब उनका चयन इस पद के लिए नहीं हुआ था।
गौरतलब हो कि बीसीसीआई महीने के अंत तक नए हेड कोच की घोषणा कर सकती है। वहीं, नया कोचिंग स्टाफ जुलाई से अपना कार्यभार संभालेगा।