दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) को दुनिया का सबसे बेहतरीन फील्डर माना जाता है। अपने करियर में जिस तरह के उन्होंने कैच पकड़े, जिस तरह की डाइव उन्होंने लगाई वो काफी हैरतगेंज थी। यही वजह है कि उन्हें अब तक का सबसे बेस्ट फील्डर माना जाता है। वहीं जब जोंटी रोड्स से वर्तमान समय के सबसे बेहतरीन फील्डर का नाम पूछा गया तो उन्होंने भारतीय खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का नाम लिया।
रविंद्र जडेजा को उनकी बेहतरीन फील्डिंग के लिए जाना जाता है। जिस तरह से वो मैदान में फुर्ती दिखाते हैं, उसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। उन्होंने कई मैचों में अपनी फील्डिंग से सबको चौंकाया है और भारतीय टीम को अहम सफलताएं दिलाई हैं। वहीं कैच पकड़ने के मामले में जडेजा का कोई सानी नहीं है। मुश्किल से मुश्किल कैच जडेजा के लिए आसान होता है। इसके अलावा उनके हाथ में जब गेंद होती है, तब रन लेने से पहले विपक्षी बल्लेबाज को सोचना पड़ता है।
जडेजा सबसे बेहतरीन फील्डर हैं - जोंटी रोड्स
वहीं जब जोंटी रोड्स से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने जडेजा का नाम लिया। रोड्स ने टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत के दौरान कहा,
इस वक्त पूरी दुनिया में एक ही सबसे बेहतरीन फील्डर है और वो रविंद्र जडेजा हैं।
इससे पहले भारतीय दिग्गज प्रवीण आमरे ने भी रविंद्र जडेजा को सबसे बेहतरीन फील्डर बताया था। उन्होंने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत में कहा था कि रविंद्र जडेजा अब तक के सबसे बेहतरीन फील्डर हैं, जिन्हें मैंने देखा है। वो काफी अच्छी तरह से एंटीसिपेट करते हैं और जबरदस्त थ्रो करते हैं। जडेजा ने सिर्फ अपनी फील्डिंग से भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं। युवराज सिंह, सुरेश रैना और मोहम्मद कैफ भी जबरदस्त फील्डर माने जाते थे लेकिन आमरे ने रविंद्र जडेजा को उन सबसे आगे रखा।