LSG के दिग्गज को मिली हवाई यात्रा में टूटी सीट, एयर इंडिया की लगाई जमकर क्लास

Jonty rhodes slams air india for delay and broken seats shares bad experience
जोंटी रोड्सने ने साझा किया एयर इंडिया के साथ अपना खराब अनुभव (Photo Credit: X/@JontyRhodes8)

Jonty Rhodes Slams Air India for Bad Flight Experience: आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स का हालिया तौर पर भारतीय विमानन कंपनी एयर इंडिया से यात्रा के दौरान बेहद खराब अनुभव रहा। इसकी जानकारी खुद जोंटी रोड्स ने सोशल मीडिया पोस्ट के द्वारा दी है। इस दौरान जोंटी रोड्स ने मुंबई से दिल्ली यात्रा के समय सामने आई कई दिक्कतें उजागर करते हुए एयर इंडिया की जमकर क्लास लगाई। साथ ही जोंटी रोड्स ने अपने इस अनुभव को लेकर बताया कि-"हवाई उड़ान को लेकर मेरी खराब किस्मत जारी है।"

Ad

जोंटी रोड्स ने जानकारी साझा करते हुए उड़ान में अधिक देरी के अलावा टूटी सीटों का भी जिक्र किया। इस दौरान जोंटी रोड्स ने बताया कि मुंबई एयरपोर्ट से उनकी उड़ान करीब डेढ़ घंटे देरी से थी। इसके बाद हवाई जहाज में चढ़ते ही उन्हें टूटी सीट मिल गई। ऐसे में कुल मिलाकर जोंटी रोड्स का एयर इंडिया के साथ यह अनुभव बेहद ही बुरा रहा। जोंटी रोड्स ने इस अनुभव के आधार पर अगले 36 घंटों तक दिल्ली से मुंबई ना लौटने की बात भी कही।

Ad

एयर इंडिया ने दिया Jonty Rhodes की शिकायतों का जवाब

जोंटी रोड्स के पोस्ट करते ही मामले ने तेजी से तूल पकड़ लिया। ऐसे में सोशल मीडिया पर एयर इंडिया के अपने खराब अनुभव की जानकारी देने के बाद एयरलाइन कंपनी ने अपने आधिकारिक अकाउंट से जोंटी रोड्स को रिप्लाई किया। इस दौरान एयर इंडिया ने लिखा कि-

सर, हमारे साथ आपके अनुभव के बारे में सुनकर हमें बेहद खेद है। आप निश्चिंत रहे, हम आपके शिकायतों और चिंताओं की पूर्ण रूप से जांच करेंगे तथा यह सुनिश्चित करेंगे कि आंतरिक रूप से आपकी प्रतिक्रिया साझा की जाए।

बता दें कि, एयर इंडिया को लेकर बीते काफी समय से उड़ान में देरी सहित अन्य समस्याएं सामने आ रही हैं, जिसको लेकर यूजर समय-समय पर पोस्ट करते रहते हैं। हालांकि, किसी बड़े सेलेब्रिटी के साथ ऐसा बर्ताव होने पर मामला तूल पकड़ लेता है। बीते समय में भारत सरकार से एयर इंडिया खरीदने के बाद टाटा समूह अब आगामी 12 नवंबर को विमानन कंपनी विस्तारा के साथ अपने उड़ान संचालन का विलय करने जा रही है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications