वर्ल्ड कप 2023 के आगाज से पहले इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने अपने दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। जोस बटलर ने जो रूट को इंग्लैंड टीम का बेस्ट खिलाड़ी बताया है। बटलर के मुताबिक पिछले कुछ सालों में जो रूट ने वनडे क्रिकेट ज्यादा नहीं खेली है लेकिन वो इसमें बेहतर करने के लिए काफी ज्यादा इच्छुक हैं।
वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर दिया है। इस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। डेविड मलान, जॉनी बेयरेस्टो, बेन स्टोक्स और हैरी ब्रूक जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जो रूट को भी वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली है।
जो रूट को पता है कि उन्हें किस चीज की जरूरत है - जोस बटलर
जो रूट ने वर्ल्ड कप से ठीक पहले आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में भी खेलने का फैसला किया और इससे जोस बटलर काफी खुश हैं। उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा,
इससे पता चलता है कि जो रूट के अंदर खेलने की कितनी भूख है। वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछले चार साल से शेड्यूल की वजह से वनडे क्रिकेट ज्यादा नहीं खेला है। वो अनुभवी खिलाड़ी हैं और उन्हें पता है कि उन्हें किस चीज की जरूरत है। वो शायद हमारी टीम के सबसे बेस्ट प्लेयर हैं।
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंग्लैंड टीम में जेसन रॉय को शामिल नहीं किया गया है और उनकी बजाय हैरी ब्रूक को टीम में जगह दी गई है। हैरी ब्रूक ने हाल ही में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया था।
वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड के 15 खिलाड़ी
जॉस बटलर (कप्तान) मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, लियम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जो रूट, बेन स्टोक्स, रीस टोपली, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स।