इम्पैक्ट प्लेयर का नियम ऑलराउंडर्स के लिए नहीं है बाधा, राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज ने बताई बड़ी वजह

Delhi Capitals vs Rajasthan Royals - 2024 Indian Premier League - Source: Getty
संजू सैमसन के साथ बल्लेबाजी के दौरान जोस बटलर (बाएं)

Jos Buttler on importance of all-rounders: इम्पैक्ट प्लेयर का नियम काफी समय से चर्चा में है। कुछ क्रिकेटर इसके पक्ष में हैं, जबकि रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ी इसका विरोधी भी कर चुके हैं। काफी लोगों को लगता है कि इस नियम के कारण अब ऑलराउंडर खिलाड़ियों की अहमियत कम हो गई है। हालांकि, इंग्लैंड के वाइट बॉल कैप्टेन और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले जोस बटलर का ऐसा नहीं मानना है। बटलर ने ऑलराउंडर्स को जरूरी बताया और कहा कि उनकी अहमियत को लेकर बात की।

बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर का नियम लागू कर रखा है। इसके तहत कप्तान को टॉस के समय पांच ऐसे खिलाड़ियों का नाम बताना पड़ता है, जो बाद में इम्पैक्ट सब के रूप में गेम में हिस्सा ले सकते हैं। इस नियम का फायदा उठाकर बल्लेबाजी और गेंदबाजी वाली टीम प्लेइंग 11 के किसी भी खिलाड़ी को उन पांच खिलाड़ियों में से चुनकर किसी एक से रिप्लेस कर सकती है। हालांकि, इस नियम के कारण कई गेंदबाजों ने खुलकर अपनी बेबसी जाहिर की और कहा कि अब बल्लेबाज ज्यादा ही बेखौफ होकर खेलता हैं। वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित ने इसे ऑलराउंडर खिलाड़ियों के लिए एक बाधा बताया था लेकिन आर अश्विन इसका बचाव करते नजर आए थे।

जोस बटलर ने ऑलराउंडर्स की अहमियत को लेकर कही बड़ी बात

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ खास बातचीत में जोस बटलर ने कहा,

"मुझे पता है कि आईपीएल के लिहाज से लोगों को लगता है कि इम्पैक्ट प्लेयर का नियम ऑलराउंडर खिलाड़ियों को दूर कर रहा है लेकिन फिर भी वे एक बड़ी भूमिका निभाते हैं। वे टीम के संतुलन के लिए बहुत जरूरी हैं। इम्पैक्ट प्लेयर नियम आने से पहले ही, बहुत सारे खिलाड़ी दोनों विभाग, बल्ले और गेंद से गेम में योगदान देना चाहते थे। ऑलराउंडर पारंपरिक रूप से क्रिकेट टीमों के लिए महत्वपूर्ण रहे हैं। वे बल्लेबाजी लाइनअप को लंबा करने, संतुलन और विभिन्न गेंदबाजी विकल्प प्रदान करने के लिहाज से अहम हैं। ऑलराउंडर कोई लग्जरी नहीं बल्कि एक आवश्यकता है। एक से अधिक विभाग में योगदान देने वाले खिलाड़ी का होना एक बहुत बड़ा लाभ है।"

बता दें कि आईपीएल में अगले सीजन इम्पैक्ट प्लेयर का नियम रहेगा या नहीं, इसको लेकर कुछ भी तय नहीं है। बीसीसीआई जल्द ही रिटेंशन और इम्पैक्ट प्लेयर के नियम को लेकर घोषणा कर सकता है। तभी स्पष्ट हो पाएगा कि यह नियम आईपीएल 2025 में जारी रहेगा या नहीं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now