साउथ अफ्रीका में नए टी20 लीग की शुरूआत हो गई है और पहला मैच काफी शानदार रहा। इसी बीच पार्ल रॉयल्स के दिग्गज सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) से सवाल-जवाब सेशन किया गया और उनसे मजेदार सवाल किए गए। जोस बटलर के सामने दो ऑप्शन रखे गए और इनमें से सिर्फ एक ऑप्शन का चयन उन्हें करना था।
सबसे पहले जोस बटलर से सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग में से किसी एक को चुनने के लिए कहा गया। इस पर बटलर ने रिकी पोंटिंग का चयन किया। रिकी पोंटिंग की अगर बात करें तो वो अपने जमाने के ऑल टाइम महान बल्लेबाजों में से एक थे। उन्होंने तीन बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी। इसके अलावा पोंटिंग अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए भी काफी मशहूर थे।
जोस बटलर ने इयान स्मिथ को बताया फेवरिट कमेंटेटर
इसके बाद जब जोस बटलर से फेवरिट क्रिकेट कमेंटेटर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इयान स्मिथ का नाम लिया। इयान स्मिथ ने 2019 के वर्ल्ड कप फाइनल में अपनी कमेंट्री से सबको काफी प्रभावित किया था और शायद यही वजह है कि जोस बटलर ने उनका चयन किया।
वहीं जब जोस बटलर से ये पूछा गया कि उनके जीवन के तीन सबसे बड़े गौरव वाले लम्हे कौन-कौन से रहे तो उन्होंने यहां पर तीन पलों का जिक्र किया। उन्होंने सबसे पहले अपनी शादी और उसके बाद बच्चे होना और फिर उसके बाद 2019 का वर्ल्ड कप जीतना और अपनी कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल जिताना बताया।
आपको बता दें कि सीएसए टी20 लीग के पहले मैच में जोस बटलर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए पार्ल रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए, जवाब में एमआई केपटाउन की टीम ने 15.3 ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया।