राजस्थान रॉयल्स के दिग्गज की वापसी पर संशय बरकरार, इस सीरीज से भी हो सकते हैं बाहर

Rajasthan Royals v Gujarat Titans - IPL 2024 - Source: Getty
Rajasthan Royals v Gujarat Titans - IPL 2024 - Source: Getty

Jos Buttler return update: इंग्लैंड के वाइट बॉल कप्तान जोस बटलर काफी समय से अपनी काफ इंजरी से जूझ रहे हैं और इसकी वजह से वह द हंड्रेड टूर्नामेंट का हालिया सीजन भी नहीं खेल पाए थे। माना जा रहा था कि बटलर अब लंकाशायर के लिए ससेक्स के खिलाफ टी20 ब्लास्ट के सेमीफाइनल में अपना जलवा दिखाएंगे लेकिन वह उससे भी बाहर हो गए हैं। वहीं, अब उनकी वापसी पर संशय मंडरा रहा है और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बटलर इसी महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं।

जोस बटलर ने इंग्लैंड के लिए आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लिया था, जिसमें इंग्लैंड को सेमीफाइनल में भारत के हाथों हारकर बाहर होना पड़ा था। वहीं, इसके बाद बटलर को द हंड्रेड में खेलना था लेकिन पहले वह शुरूआती तीन मैचों का हिस्सा नहीं बने और फिर मेडिकल पैनल से सलाह के बाद उन्होंने टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया था। अब इंग्लैंड को 11 सितम्बर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वाइट बॉल के 8 मैच खेलने हैं, जिसमें 3 टी20 और 5 वनडे शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम रविवार को एकजुट होगी और तभी इस बात की जानकारी मिलने की संभावना है कि बटलर टी20 सीरीज में खेल पाएंगे या नहीं।

कौन बनेगा कप्तान?

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वाइट बॉल सीरीज के लिए किसी को भी उपकप्तान नियुक्त नहीं किया है। स्क्वाड में शामिल सैम करन और फिल साल्ट को कप्तानी का मौका मिल सकता है, अगर जोस बटलर समय रहते फिट नहीं हो पाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में बटलर के विकेटकीपिंग की संभावना कम ही है। ऐसे में इंग्लैंड खेमा उम्मीद में है कि बटलर एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर ही खेलने के लिए फिट हो जाएं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम

टी20 स्क्वाड: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स, सैम करन, जोश हुल, विल जैक, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, डैन मूसली, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपली, जॉन टर्नर

वनडे स्क्वाड: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जोश हल, विल जैक, मैथ्यू पॉट्स, आदिल रशीद, फिल साल्ट, जेमी स्मिथ, रीस टॉपली, जॉन टर्नर

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now