Jos Buttler Emotional Note: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुछ टीमों का बहुत ही शानदार प्रदर्शन रहा और भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन के बूते सेमीफाइनल में जगह बनायी। लेकिन वहीं जोस बटलर की कप्तानी में हॉट फेवरेट के रूप में उतरी इंग्लैंड क्रिकेट टीम का निराशाजनक प्रदर्शन रहा और वो इस टूर्नामेंट में बिना कोई जीत हासिल किए ही बाहर हो गए।
इंग्लैंड की टीम के सेमीफाइनल की होड़ से बाहर होने के बाद टीम के कप्तान जोस बटलर ने वनडे में कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने टीम के इस खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए खुद ही आगे आकर कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में हार के बाद बटलर ने अचानक ही कप्तानी छोड़ने का फैसला कर हर किसी को हैरान कर दिया।
कप्तानी छोड़ने के फैसले को लेकर भावुक हुए जोस बटलर
वनडे और टी20 यानी इंग्लैंड की व्हाइट बॉल फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने के बाद जोस बटलर काफी इमोशनल हो गए। उन्होंने अपनी ये भावनाएं खुद के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए बयां की। जिसमें उन्होंने ईसीबी, इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों, फैंस के साथ ही अपने परिवार का सपोर्ट मिलने के लिए धन्यवाद दिया है।
इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जोस बटलर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें अपनी वाइफ और दोनों बच्चों के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि,
“यह बहुत दुख के साथ है कि मैंने इंग्लैंड की व्हाइट बॉल की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। इंग्लैंड के लिए कप्तानी करना एक बहुत बड़ा सम्मान है और मुझे ऐसा करने पर हमेशा गर्व होगा। नतीजे स्पष्ट हैं और ऐसे में यह मेरे और टीम के लिए यह फैसला लेने का सही समय है। मैं इस मौके पर उन सभी खिलाड़ियों और इंग्लैंड के फैंस को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने कप्तान के रूप में मेरा समर्थन किया है। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं अपनी पत्नी लुईस और अपने परिवार को धन्यवाद देना चाहता हूं। आप मेरी जॉब के उतार-चढ़ाव के दौरान सपोर्ट के अटूट स्तंभ रहे हैं। और मैं आपको पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकता। “