IPL 2023 - यशस्वी जायसवाल के साथ रन आउट के मामले में जोस बटलर के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई

जोस बटलर रन आउट हो गए थे (Photo Credit - IPLT20)
जोस बटलर रन आउट हो गए थे (Photo Credit - IPLT20)

राजस्थान रॉयल्स (RR) के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। केकेआर के खिलाफ मैच में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ रन आउट के मामले में उनके खिलाफ ये कार्रवाई हुई है। जोस बटलर के ऊपर उनके मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया है, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।

दरअसल केकेआर के खिलाफ मैच में जब राजस्थान रॉयल्स की टीम टार्गेट का पीछा करने उतरी तो दूसरे ओवर में यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर के बीच रन लेने के चक्कर में गलतफहमी हो गई। जोस बटलर ने यशस्वी जायसवाल को पहले रन लेने के लिए बुलाया लेकिन उसके बाद मना कर दिया। हालांकि तब तक यशस्वी काफी दूर निकल चुके थे और इसी वजह से जोस बटलर को भी दौड़ लगानी पड़ी लेकिन आंद्रे रसेल ने डायरेक्ट हिट के जरिए बटलर को रन आउट कर दिया। बटलर जब आउट होकर जाने लगे तब उन्होंने काफी गुस्सा दिखाया और इसी वजह से उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

जोस बटलर के ऊपर लगा मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना

आईपीएल की तरफ से एक बयान जारी कर जोस बटलर के ऊपर लगाए गए जुर्माने की जानकारी दी गई। इस बयान में कहा गया,

केकेआर के खिलाफ मैच में आईपीएल का कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के ऊपर उनके मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। जोस बटलर ने आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत आर्टिकल 2.2 के उल्लंघन का अपराध स्वीकार कर लिया है।

आपको बता दें कि संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इडेन गार्डेन में खेले गए मुकाबले में जबरदस्त जीत हासिल की। पहले खेलते हुए केकेआर ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 149 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स ने इस टार्गेट को सिर्फ 13.1 ओवर में ही एक विकेट खोकर काफी आसानी से हासिल कर लिया।

Quick Links