आईपीएल 2023 (IPL) के आगाज से पहले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के दिग्गज खिलाड़ी जोस बटलर (Jos Buttler) ने अपनी ही टीम के एक और दिग्गज जो रूट का स्वागत किया और उन्हें अपनी राजस्थान रॉयल्स की जर्सी प्रदान की। इस दौरान जोस बटलर ने कहा कि जिस खिलाड़ी का परिचय मैं करा रहा हूं वो किसी परिचय का मोहताज नहीं है।
जो रूट इस साल राजस्थान रॉयल्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू करेंगे। राजस्थान रॉयल्स ने जो रूट को आईपीएल 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में उनके बेस प्राइस 1 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था। रूट इंग्लैंड टीम के लिए अब तक 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं। ओवरआल इस फॉर्मेट में रुट ने 88 मुकाबलों में 126.70 की स्ट्राइक रेट से 2083 रन बना चुके हैं, जिसमें उनके 13 अर्धशतक भी शामिल हैं।
जो रूट से खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा - जोस बटलर
जो रूट का ये पहला ही आईपीएल सीजन है और इसी वजह से वो काफी उत्साहित हैं। राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने उन्हें अपनी जर्सी देते हुए टीम के साथ परिचय कराया। इस दौरान बटलर ने जो रूट की काफी तारीफ भी की। उन्होंने कहा,
जिस खिलाड़ी का मैं परिचय करा रहा हूं वो किसी परिचय का मोहताज नहीं है। हम सबने देखा है कि जो रूट का करियर अभी तक कितना शानदार रहा है। मुझे पता है कि आईपीएल का हिस्सा होने के लिए आप कितने एक्साइटेड हैं। हालांकि एक टीम के तौर पर यहां पर जितने भी खिलाड़ी हैं, सबको आपसे कुछ ना कुछ सीखने का मौका मिलेगा। गुड लक, आईपीएल के अनुभव का मजा लीजिए और राजस्थान रॉयल्स और आईपीएल से जुड़ी चीजों का लुत्फ उठाइए। उम्मीद है आपका सीजन काफी शानदार रहेगा।
आपको बता दें कि संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से करेगी।