Jos Buttler Ruled Out From West Indies Odi Series : वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के आगाज से पहले इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान और दिग्गज सलामी बल्लेबाज जोस बटलर इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। जोस बटलर अपनी इंजरी से पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं। इसी वजह से वो वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। हालांकि उनके पांच मैचों की टी20 सीरीज के दौरान वापसी की संभावना है। जोस बटलर की अनुपस्थिति में लियाम लिविंगस्टोन इंग्लैंड टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।इससे पहले जोस बटलर इंजरी की वजह से ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाए थे। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के बाद से एक भी मैच नहीं खेला है। हालांकि उनको इसके बावजूद वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था लेकिन अब खबर आ रही है कि वो इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। हालिया अपडेट के मुताबिक जोस बटलर अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं और उन्हें अभी और समय की जरूरत है। इंग्लैंड ने उनकी जगह पर किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम में नहीं लिया है।टी20 सीरीज तक फिट हो सकते हैं जोस बटलरजोस बटलर के बाहर होने की वजह से अब इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम घटकर 13 की रह गई है। हालांकि इंग्लैंड बोर्ड ने कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जो टीम खेल रही है, उसमें से दो खिलाड़ी कैरेबियाई टूर पर टीम को ज्वॉइन करेंगे। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 31 अक्टूबर को एंटीगुआ में खेला जाएगा। वनडे सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज भी होगी। इसका पहला मैच 9 नवंबर को होगा और तब तक जोस बटलर पूरी तरह से फिट हो सकते हैं। अब देखने वाली बात होगी कि उनके वनडे टीम में ना होने से इंग्लैंड के ऊपर कितना फर्क पड़ता है।वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूलपहला वनडे - 31 अक्टूबर - एंटीगुआदूसरा वनडे - 2 नवंबर - एंटीगुआतीसरा वनडे - 6 नवंबर - बारबाडोस